हल्द्वानी…साथियों संग यूथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू ने धूमधाम से मनाया संगठन का 62वां स्थापना दिवस
हल्द्वानी। भारतीय युवा कांग्रेस का 62 स्थापना दिवस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के अगवाई में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा फहराकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा कि युवा कांग्रेसियों ने त्याग, न्याय, शांति, सत्य के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इसके अलावा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास, महिलाओं व शोषित वर्ग के विकास व उत्थान के लिए कार्य करने का भी संकल्प दोहराया।
साहू ने कहा कि 9 अगस्त 1960 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने युवाओं की सहभागिता के लिए मोर्चा संगठन के रुप में युवा कांग्रेस की मान्यता दी। उन्होंने युवाओं से संगठन से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है। लेकिन केंद्र सरकार युवाओं को नजरअंदाज कर रही है।
जिससे युवाओं को सावधान रहने की जरुरत है।
कार्यक्रम कॉलेज इकाई अध्यक्ष सचिन सुजल संगठन मंत्री सचिन राठौर , जिला सचिव नाजिम अंसारी, मोनू चौहान, सौरभ कुमार, सहिल राज, रितिक वाल्मीकि, जतिन अग्रवाल, तनुज वर्मा, आदर्श कुमार, मयंक गोस्वामी, सुशील रॉय व हैप्पी माहेश्वरी समेत दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया।