पूर्व सीएम हरदा की पहाड़ी व्यंजनों की पार्टी के लिए पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक के कार्यालय से गई पहाड़ी ककड़ी,पहाड़ी नमक और झींगुरा

अल्मोड़ा-वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत उर्फ हरदा की हरिद्वार ग्रामीण में आज होने जा रही पहाड़ी व्यंजनों की पार्टी के लिए पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय से तीन क्विंटल पहाड़ी ककड़ी,20 किलो पहाड़ी नमक,20 किलो झींगुरा,5 किलो राई हरिद्वार भिजवाया गया। पहाड़ी नमक को हरदा की विशेष डिमांड पर कर्नाटक खोला की स्थानीय महिलाओं ने घर पर ही तैयार किया। जिसमें पहाड़ी धनिये का नमक,हरी मिर्च का नमक,जखिए का नमक तैयार किया गया।

विदित हो कि हरीश रावत और बिट्टू कर्नाटक पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एवं इन्हें एक बड़ा बाजार देने के लिए समय-समय पर पहाड़ी उत्पादों की पार्टी उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित करवाते रहते हैं। इससे पूर्वी चंडीगढ़,पंजाब,दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी इस तरह के पहाड़ी उत्पादों की पार्टी श्री रावत एवं कर्नाटक के द्वारा संयुक्त रूप से कराई जा चुकी है।

पिछले महीनों में श्री कर्नाटक ने अपने कैंप कार्यालय कर्नाटक खोला अल्मोड़ा में भी काफल पार्टी एवं ककड़ी पार्टी का आयोजन किया था।इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने गृह क्षेत्र मोहनरी और भतरौंजखान बाजार में विशाल ककड़ी पार्टी का आयोजन किया था। इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि हमारे पहाड़ी क्षेत्र के काश्तकारों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके,उनके उत्पादों को एक बड़ा बाजार मिल सके, पहाड़ी उत्पादों को देश-विदेश में लोग जाने जिससे उनकी डिमांड बड़े इसी उद्देश्य को साथ लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ वह लगातार कई वर्षों से पहाड़ी उत्पादों की पार्टियों को आयोजित करवाते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनका और हरीश रावत का उद्देश्य है कि यदि भविष्य में उन्हें मौका मिला तो अल्मोड़ा को पहाड़ी उत्पादों की एक बड़ी मंडी के रूप में वे विश्व पोटल पर लेकर आएंगे।उन्होंने कहा कि अगर काश्तकारों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलने लगा तो पहाड़ से एक बहुत बड़ी समस्या पलायन स्वत: ही समाप्त हो जाएगी। पहाड़ के लोगों के पास रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध होंगे और अल्मोड़ा आर्थिक क्षेत्र में पूरे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगा।इस अवसर पर देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,रश्मि कांडपाल,आशा मेहता,रेखा जोशी,कविता पांडे,गीता तिवारी, शोभा जोशी,कंचन पांडे,सुमन,खष्टी गोस्वामी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पोक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने लोनी गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *