हिमाचल हादसा अपडेट : सेना ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान, अब तक 13 घायल मलबे से निकाले, 4 शव बरामद
रामपुर बुशहर। हिमाचल प्रदेश के रिकांगपिओ से उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही एचआरटीसी की बस के चट्टान के नीचे दबने के बाद मलबा हटाने का काम सेना के सुपुर्द कर दिया गया है, एनडीआरएफ व पुलिस भी सेना की मदद में लगी है।
स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में सेना की मदद कर रहे हैं। अभी तक मलबे से 13 लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला जा चुका है। चार शव भी मलबे से निकाले जा चुके हैं। मलबा अधिक होने के कारण राहत व बचाव कार्य तेजी से नहीं चल पा रहा है। मलबे में 40 लोगों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ, सेना, पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं।
घटनास्थल से अब तक चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं। 13 घायलों को रेस्क्यू किया गया है। एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना और पुलिस के जवान रेस्क्यू में जुटे हुए हैं।