हिमाचल ब्रेकिंग : एक बार फिर मानकों पर खरी नहीं उतर पाई सूबे में बनने वाली 15 दवाएं, ड्रग्स विभाग ने बाजारों से बैच उठाने के दिए निर्देश

नालागढ़। एशिया की 45 फीसदी दवा निर्यात करने में तमगा हासिल करने वाले हिमाचल प्रदेश के उद्योगों की दवाएं केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) के जारी होने वाले ड्रग अलर्ट में फेल हो रही हैं। सीडीएससीओ के जुलाई माह के ड्रग अलर्ट में देशभर की फेल हुई 45 दवाओं में से हिमाचल के फार्मा उद्योगों की 15 दवाएं भी शामिल हैं। इनमें औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन ,परवाणु,सिरमौर,सोलन,कांगडा के उद्योगों की दवाएं शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस


सीडीएससीओ द्वारा जुलाई माह में देशभर से 1028 दवाओं के सैंपल एकत्रित किए थे, जिसमें से 983 दवाएं मानकों पर खरा उतरीं और 45 दवाएं सब स्टैंडर्ड पाईं गईं, जिसमें हिमाचल की 15 दवाएं भी शामिल है।


ड्रग अलर्ट आने के बाद सहायक राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि सैंपल फेल होने वाले उद्योगों को नोटिस जारी कर दिए है, वहीं फेल हुए सैंपलों के बैच मार्केट से हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *