#हिमाचल…सीएम बदलो अभियान : जयराम के अचानक दिल्ली तलब किए जाने से उठे सवाल उत्तराखंड, गुजरात के बाद अब हिमाचल की बारी तो नहीं!
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नई दिल्ली में हिमाचल सदन पहुंच गए हैं। मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ने कहा कि मैं पहले से निर्धारित बैठक में भाग लेने आया हूं। हालांकि सीएम के इस तरह अचानक दिल्ली तलब किए जाने के कारण राज्य में चर्चाओं के बाजार गर्म है।
सीएम जयराम ठाकुर के दिल्ली से लौटने कें बाद शिमला पहुंचते ही फिर से वापस बुलाए जाने की घटना ने विपक्ष को बोलने के लिए मौका दे दिया है।हालांकि स्वयं जयराम ने रात दिल्ली में मीडिया से कहा था कि वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली आए हैं। यह कार्यक्रम तकीबन बीस दिन पहले तय हो गया था। फिर भी जिस तजरह से भाजपा
शासित राज्यों में मुख्यमंत्री बदलने की बयार चल रही है उससे जयराम ठाकुर के दिल्ली जाने पर शंकाएं उठनी स्वाभविक ही है। मुख्यमंत्री इससे पहले बुधवार को नई दिल्ली गए थे। उनकी बुधवार देर रात को भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से बात हुई थी। गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी हिमाचल आने का न्योता देने और केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के बाद वह उज्जैन चले गए थे। रविवार को ही नई दिल्ली से शिमला पहुंचे थे कि उन्हें फिर से हाईकमान का बुलावा आ गया।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री जेपी नड्डा से मिलेंगे। वह उनसे उपचुनाव की तैयारियों पर भी बातचीत करेंगे, क्योंकि भारतीय निर्वाचन आयोग से भी जल्दी चुनाव करवाने के संकेत मिल रहे हैं। सरकार और संगठन के कामकाज तथा अन्य विषयों पर भी चर्चा करेंगे।
#रामपुर बुशहर…हिंदी हैं हम : देश की सबसे बड़ी जलविद्युत नाथपा झाकड़ी परियोजना में हिंदी पखवाड़ा शुरू
वहीं, कुल्लू के ढालपुर में कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के दूल्हे की चिंता न करें। अपनी चिंता करें। कहीं ऐसा न हो कि रातोंरात चेहरा बदल जाए। अभी तक भाजपा पांच मुख्यमंत्रियों को बदल चुकी है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया में पढ़ा है कि पांच नहीं, छह मुख्यमंत्री बदले जाने हैं। इसलिए जयराम ठाकुर अपनी कुर्सी बचा लें।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI