हिमाचल एसओएस की मार्च में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की मार्च में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।
अब अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को एक से दो हजार रुपये तक लेट फीस देनी होगी।
शिक्षा बोर्ड ने यह आवेदन 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए मांगे हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस की मार्च, 2025 में होने वाली परीक्षाओं के आवेदनों को लेकर आंशिक संशोधन किया है।
अब आठवीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के अभ्यर्थी फ्रेश एडमिशन (डायरेक्ट एडमिशन/डायरेक्ट साइंस), फ्रेश एडमिशन (अवेलिंग टीओसी/री एडशिन) एवं एडिशनल सब्जेक्ट के अभ्यर्थी अब 30 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकेंगे।
एक से 15 दिसंबर के बीच आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एक हजार रुपये लेट फीस के रूप में भरना होगा, जबकि 16 से 31 दिसंबर तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से दो हजार रुपये लेट फीस वसूली जाएगी।
इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने प्रदेश के सभी अध्ययन केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि एसओएस के तहत परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्रता के बारे में जानकारियां और संशोधित नियम विवरणिका में दिए हैं।
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के ऑनलाइन प्रवेश पत्र भरने से पूर्व इन निर्देशों का अनुसरण करें, जोकि अध्ययन केंद्र की लॉगिन आईडी पर अपलोड कर दी गई है।