बिलासपुर न्यूज : हिमाचल की टीम ने फेडरेशन कप के लिए किया क्वालीफाई,जागृति ठाकुर सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर
सुमन डोगरा, बिलासपुर। दादर नगर हवेली के आनंद इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुई 52वीं राष्ट्रीय वरिष्ठ महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने सातवां स्थान हासिल कर फेडरेशन कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
यह जानकारी देते हुए टीम के मैनेजर विवेक पठानिया ने बताया कि टीम ने प्रतियोगिता की विजेता दिल्ली से क्वार्टरफाइनल में एक कड़े संघर्ष में पराजित होने के बाद प्ले-ऑफ मुकाबले में गुजरात की शक्तिशाली टीम को 14-13 से हराया। टीम के लिए जागृति ने 4, अवन्तिका ने 3, रेखा ने 3, नेहा ने 3 तथा दीक्षा ने 1 गोल अर्जित किया। गोलकीपर मानसी राजपूत, स्वीटी तथा काजल ने विपक्षी टीम के कई प्रयासों को नाकाम करते हुए प्रदेश की टीम को अंत तक मैच में बनाये रखा।
प्रदेश की खिलाड़ी जागृति ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर के पुरुस्कार से नवाजा गया। टीम के प्रशिक्षक हिमांशु गौतम ने बताया कि प्रदेश की टीम में शामिल ऊना, मंडी, बिलासपुर, सोलन, कुल्लू तथा शिमला की खिलाड़ियों ने पूरी प्रतियोगिता के दौरान अपने से ज्यादा अनुभवी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित टीमों के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन किया।
हिमाचल की पुरुष टीम का चयन 24 मार्च को सुंदरनगर में होगा
बिहार के बेगूसराय में आयोजित होने वाली 52वीं वरिष्ठ पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हिमाचल प्रदेश की पुरुष हैंडबॉल टीम का चयन आगामी 24 मार्च को सुंदरनगर स्थित महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल महाविद्यालय के हैंडबॉल मैदान में किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी तथा महासचिव नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक बोनाफाइड हिमाचली खिलाड़ी खेल किट में अपने आधार कार्ड सहित 24 मार्च को सुबह 11 बजे उपरोक्त हैंडबॉल मैदान में वरिष्ठ हैंडबॉल कोच अशोक गौतम को रिपोर्ट कर सकते हैं।
शारीरिक दक्षता एवम खेल-कौशल पर आधारित चयन प्रक्रिया में प्रदेश हैंडबॉल संघ द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं द्वारा चयनित खिलाड़ी बिहार के बेगूसराय में 31 मार्च से 4 अप्रैल तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।