हिमाचल की बेटी रचना ने भरी सफलता की उड़ान,वायु सेवा में बनी लेफ्टिनेंट

कांगड़ा। कहते हैं मन में कुछ करने की चाह हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है फिर चाहे परिस्थिति जैसी भी हो। यही साबित कर दिखाया है कांगड़ा की पालमपुर तहसील के डूहक धनियार गांव की रचना ने जिन्होंने वायु सेवा में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है।

यह भी पढ़ें 👉  विक्रमादित्य सिंह के बयान से कांग्रेस में दरार? क्या राहुल गांधी-प्रियंका गांधी में छिड़ी है कोई लड़ाई

बड़ी बात यह है की रचना शहिद सुरजीत सिंह की बेटी है जो कि वर्ष 2007 में जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हो गए थे। वह अपनी मासूम बच्ची को तब छोड़कर चले गए थे जब रचना स्कूल में पढ़ रही थी।
लिहाजा मां रेखा देवी के कंधों पर रचना के साथ-साथ अपने बेटे विकास राणा के भरण पोषण की भी जिम्मेदारी थी फिर भी रेखा ने कभी हार नहीं मानी और आज अपनी बेटी को इस मुकाम पर पहुंचाया कि उसने भारतीय वायुसेना में कमीशन प्राप्त किया।
ऐसे में अब रचना की कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित भारतीय वायु सेवा अस्पताल में लेफ्टिनेंट की पद पर तैनाती हुई है। वही रचना ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिजनों को दिया है जिनके सही मार्गदर्शन से ही वह यह मुकाम हासिल कर पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  पेट में पथरी की समस्या से परेशान युवक लटका फंदे पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *