अल्मोड़ा में खुला हिमाद्रि हंस हैंडलूम का आउटलेट बिक्री सेंटर
अल्मोड़ा- द हंस फाउंडेशन का उपक्रम हिमाद्रि हंस हैंडलूम द्वारा अपने हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु एक आउटलेट रघुनाथ सिटी मॉल अल्मोड़ा में खोला गया है जिसमें महिला बुनकरों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों जैसे की शॉल, स्टॉल, स्कार्फ आदि की बिक्री की जाएगी।
हिमाद्रि हंस हैंडलूम के अभी वर्तमान में 9 आउटलेट हैं और अभी 25 कुल आउटलेट खुलने जा रहे हैं। हिमाद्रि हंस हैंडलूम वर्तमान में महिलाओं को रोजगार दिलाने में अग्रणी कंपनी है, जिसमें महिलाओं को हथकरघे में ट्रेनिंग देने के साथ साथ उनको रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है।
आउटलेट के खुलने से महिलाओं द्वारा निर्मित हथकरघा उत्पाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आसानी से उपलब्ध होंगे। इस आउटलेट का उद्घाटन संस्था की वरिष्ठ महिला बुनकरों कमला देवी, पुष्पा देवड़ी, पार्वती मेहरा के द्वारा किया गया। आउटलेट के उद्घाटन के दौरान अंशु वर्मा, मनोज सिंह मेहरा, मोहन सिंह भंडारी, भुवन कांडपाल, संजीव पांडे, संदीप श्रीवास्तव, सुंदर कनवाल आदि मौजूद थे।