हल्द्वानी…#घोषणा : निमंत्रण पत्रों पर ‘डिजिटल मीडिया’ नहीं लिखा तो कार्यक्रमों की कवरेज नहीं होगी-हिमालयन डिजिटल मीडिया एसोसिएशन
हल्द्वानी। हिमालयन डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने उन तमाम कार्यक्रमों में न जाने का निर्णय लिया है जिनके निमंत्रण पत्र में डिजिटल मीडिया के लिए निमंत्रण नहीं होगा। दरअसल डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म समाज में तेजी से समाचार पहुंचाने के का सबसे सशक्त व विश्वसनीय माध्यम बनकर उभरा है, लेकिन अभी भी भ्रमवश इसे सोशल मीडिया ही मान बैठते हैं।
आयोजक या तो अपने कार्यक्रमों में इस माध्यम को सोशल मीडिया कह कर संबोधित करते हैं या फिर प्रेस के लिए जारी होने वाले निमंत्रण पत्रों में इसका जिक्र ही नहीं करते। इसके बावजूद तमाम अपमान सहकर डिजिटल मीडिया से जुड़े बंधु लगातार उन लोगों के कार्यक्रम की खबरें प्रसारित करते हैं।
एसोसिएशन के महासचिव ओपी पांडे ने कहा कि संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहले ही यह प्रस्ताव पारित किया जा चुका था डिजिटल मीडिया को अलग से सम्मान दिलाने के लिए एसोसिएशन प्रयास शुरू करेगी। इसी क्रम में देखने में आ रहा है कि प्रदेश भर में होने वाले कार्यक्रमों के मीडिया के लिए जारी होने वाले निमंत्रण पत्रों में या तो डिजिटल मीडिया को सोशल मीडिया कहकर संबोधित किया जाता है या फिर बाकी अन्य माध्यमों के साथ्ज्ञ उसका जिक्र ही नहीं किया जाता है।
ऐसे में हमारे साथी उस कार्यक्रम में जाते हैं तो वे बिन बुलाए मेहमानों की तरह होते हैं।
उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया भी अन्य मीडिया माध्यमों की तरह गंभीर संचार माध्यम है। इसमें भी संपादक और संवाददाता होते हैं। इसलिए इसकी महत्ता को नकारा तो नहीं जा रहा है लेकिन नाम को लेकर समाज में संशय बना हुआ है।
इसी को दूर करने के लिए एसोसिएशन अब जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत यदि इस प्रकार का कोई निमंत्रण मिलता है तो संबधित साथी आयोजकों का ध्यान उस गलती की ओर दिलाएगें। ताकि त्रुटि को सुधारा जा सके। जिन निमंत्रण पत्रों में डिजिटल मीडिया के लिए निमंत्रण नहीं होगा उन कार्यक्रमों में हमारी शिरकत नहीं होगी। न ही हम उस समाचार का प्रकाशन करेंगे।
उन्होंने बताया कि संस्था का सदस्यता अभियान जारी है। अभी तक डेढ सौ से ज्यादा सदस्यता आवेदन हमारे पास पहुंच चुके हैं। जल्दी ही सम्मानीय साथियों को व्हाट्सअप व मेल के माध्यम से सदस्यता शुल्क जमा करने के लिए अवगत कराया जाएगा। संस्था के संरक्षक गिरीश जोशी ने बताया कि सदस्यता आवेदन के लिए https://forms.gle/JhGj6UpgxEC5izjr9 लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भर कर सबमिट किया जा सकता है।