बिलासपुर न्यूज : एम्स के पास हिमुडा बनाएगा नई कालोनी : जितेंद्र चंदेल

सुमन डोगरा, बिलासपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के समीप हिमुडा (हिमाचल प्रदेश हाऊसिंग एंड अर्बन डिवेल्पमेंट अथॉरिटी) की नई कालोनी विकसित करने की तैयारी चल रही है। मांडवां के पास जिला प्रशासन ने खेल विभाग की पांच बीघा दो बिस्वा जमीन अडैंटिफाई की है। यह बात बिलासपुर में हिमुडा के डायरेक्टर जितेंद्र चंदेल ने कही।

उन्होंने बताया कि उपायुक्त की स्वीकृति के बाद अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर आगामी कार्यवाही लोकसभा चुनाव के बाद आरंभ होगी। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने एम्स के समीप जिला प्रशासन को हाऊसिंग एंड कॉमर्शियल प्रोजेक्ट की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को हिमुडा की नई कालोनी बसाने के लिए जमीन का चयन करने के लिए निर्देश जारी किए थे।

खास बात यह है कि जिस जगह हिमुडा कालोनी बसाए जाने की योजना है वह शिमला-मटौर फोरलेन के समीप है लिहाजा सालों से खाली पड़ी इस जगह को हिमुडा कालोनी बसाने के लिए प्रयोग में लाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस प्रोजेक्ट के सिरे चढऩे से लोगों की हाऊसिंग की आवश्यकता पूरी होगी। उल्लेखनीय है कि अभी तक बिलासपुर में एक ही हिमुडा की कालोनी है जो कि शहर के समीप स्थित है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

अब नई कालोनी विकसित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसके लिए लोकेशन मांडवां में देखी गई है। तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अगली कार्ययोजना बनेगी। उन्होने बताया कि घुमारवीं शहर के समीप हिमुडा की एक नई कालोनी बसाए जाने की भी योजना है जिसके लिए डीएवी स्कूल के पास 10 बीघा सरकारी जमीन चयनित की गई है। जमीन हिमुडा के नाम शिफ्ट करने के लिए प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

SOLAN NFCI के छात्र बोले—झूठा नहीं वादा निभाने वाला हो हमारा सांसद I SJ TV I Satymev Jayte

शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल ने किसके लिए कहा- मुंह काला होना चाहिए था

Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *