राजगढ़ न्यूज : नेहरू मैदान में पहली बार आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम

राजगढ़। सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र में इस वर्ष होली पर्व धूमधाम से मनाया गया । यहां के नेहरू मैदान में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों के मंनोरंजन के लिए यहां जन जातीय मोर्चा जिला सिरमौर के महामंत्री निहाल रपटा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

काबिलेजिक्र कि गत दो तीन वर्षों से राजगढ़ में आयोजित डीजे कार्यक्रम में सैकड़ों लोग होली को हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर मनाते आ रहे हैं । मगर इस वर्ष निहाल रपटा द्वारा नेहरु ग्राउंड में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस होली मिलन कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे प्रदेश के लोक गायक नाटी किंग काकू चौहान व विक्की राजटा अपनी गायकी से लोगो का भरपूर मनोरंजन किया ।

कार्यक्रम में ठियोग के रुद्रा बैंड ने अपनी सेवाएं दीं । सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रायोजक भाजपा जनजातीय मोर्चा जिला सिरमौर के महामंत्री निहाल रापटा ने कहा कि उनका उद्देश्य राजगढ़ में भी होली पर्व को धीरे धीरे एक नया रंग देना है । ताकि लोग यहां एक स्थान में एकत्र होकर एक दूसरे के साथ मिलजुल कर होली मना सकें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने नाटी की थाप पर नृत्य किया और एक दूसरे पर गुलाल फेंका । लोगों ने निहाल रापटा के इस प्रयास की सराहना की ।

राजगढ़ के नेहरू मैदान में होली मिलन को जुटी भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *