होमगार्ड जवानों ने पेश की ईमानदारी की मिशाल 

अल्मोड़ा। दिनांक 19/11/2023 को थाना लमगड़ा के चौकी मोरनौला में तैनात होमगार्ड दीपक सिंह पटवाल व होमगार्ड किशन सिंह शहरफाटक क्षेत्र में रात्रि गश्त ड्यूटी पर थे, गश्त के दौरान होमगार्ड जवानों को एक मोबाईल वीवो वी 29 (जिसकी कीमत लगभग 31 हजार रु0 है ) सड़क पर गिरा मिला, जिसे वह चौकी मोरनौला पर लाए और मोबाईल स्वामी का पता लगाया गया।

जिसके वाद मोबाईल स्वामी मनोज सिंह बिष्ट निवासी धरमपुर रुद्रपुर को चौकी बुलाकर मोबाईल को उनके सुपुर्द किया गया । अपने खोये हुए कीमती मोबाईल को वापस पाकर मोबाईल स्वामी द्वारा होमगार्ड जवानों की ईमानदारी की प्रशंसा की गई ।

शारदा पब्लिक स्कूल में बॉडी बॉडीबिल्डर शुभम मेहरा ने किया फिटनेस सेंटर का उद्घाटन

खबर का असर संवाददाता 

अल्मोड़ा । शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में विद्यालय के जिम का उद्घाटन किया गया,जिसकी तैयारियांँ कई दिनों से चल रही थीं। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे बॉडी बॉडीबिल्डर शुभम मेहरा। ये दो बार मिस्टर अल्मोड़ा,दो बार मिस्टर कुमाऊँ यूनिवर्सिटी, एक बार कांस्य पदक विजेता नॉर्थ जोन और एक बार मिस्टर यू0 पी0 रह चुके हैं। इन्होंने एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप मालदीव में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : किशोरी से दुष्कर्म में मुख्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

 विद्यालय के जिम का उद्घाटन  मुख्य अतिथि शुभम मेहरा, विद्यालय की प्रधानाचार्या  विनीता शेखर और मैनेजर  शेखर लखचौरा के कल कमलों  द्वारा किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षार्थी अब जिम सुविधा का लाभ उठा सकेंगे और इसकी कक्षाएँ आरंभ की जाएगी। बॉडीबिल्डर शुभम मेहरा ने विद्यालय के बच्चों के साथ बातचीत भी की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आबादी तक पहुंची जंगल की आग, मची अफरा-तफरी

उन्हें फिटनेस का महत्व समझाया और उन्हें प्रेरित किया। शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा जिले का पहला स्कूल है जिसमें शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों को स्विमिंग और जिम की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता शेखर और  बॉडीबिल्डर शुभम मेहरा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : दो बेटियों ने बुजुर्ग मां से की धोखाधड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *