हल्द्वानी… #आनर किलिंग-1 : दोनों हत्यारे पुलिस हिरासत में -सूत्र, एसएसपी मौके पर, जांच पड़ताल जारी, देखें तस्वीरें
हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में आनर किलिंग का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी, एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारी और कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। उधर हस हमले में घायल युवक को हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय से एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद दोनों ही आरोपियों को स्थानीय लोगों ने सलमान के ही मकान के एक कमरे में बंद कर दिया था, जिन्हें बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लेकिन फिलहाल पुलिस ने इस तथ्य की पुष्टि नहीं की है। एसएसपी के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है।
फिलहाल इस हत्याकांड की जो वजह सामने आ रही है वह लड़की की लवमैरिज ही लग रही है। लगभग डेढ महीने पहले 19 वर्षीय कायनात ने हल्द्वानी के कोलटैक्स कालोनी में स्थित अपने मकान के सामने वाले मकान में रहने वाले शेर अली के 20 वर्षीय बेटे सलमान से घर से भाग कर गुपचुप निकाह कर लिया था।
बताया जा रहा है कि इसकी वजह से उसके भाई व पिता उससे सख्त नाराज चल रहे थे। विवाह से पूर्व तीन चार महीने पहले दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था और मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा था। लगभग दो हफ्ते घर से बाहर रहने के बाद कायनात और सलमान वापस कोलटैक्स क्षेत्र में आ गए और यहां इरफान के मकान पर कमरा किराये पर लेकर रहने लगे।
हल्द्वानी… #ब्रेकिंग : बेटी ने लव मैरिज क्या की, बाप और भाइयों ने काट डाली गर्दन, पति भी गंभीर
बताया जा रहा है कि आज शाम जब सलमान व कायनात कहीं जा रहे थे तो सड़क पर ही कायनात के पिता सलीम और भाई असलम ने मौका देखकर उनपर तेजधार हथियारों और तलवार से हमला बोल दिया। सायना पहले सामने आई तो उस पर कई वार किए गए। उसकी गर्दन, पीठ, पेट आदि जगहों पर कई जगहों से खून रिस रहा था। कायनात जान बचान के लिए भागी भी। लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा सकी, उसके भाई ने उस पर एक और वार किया और वह सड़क पर घर की दीवार से लगी नाली में ही ढेर हो गई। इस बाीच सलमान भी सामने आ गए था।
लालकुआं…#राजनीति : दर्जनों लोग भाजपा को छोड़कर कांग्रेस शामिल,बोले- दुर्गापाल जिंदाबाद
सलमान की मां का कहना है कि कायनात के पिता व भाई ने उस पर धारदार हथियार से तो वार किए ही, कायनात के भाई असलम ने उस पर गोली भी दागी। लेकिन गोली निशाने पर नहीं लगी। हमलावर तो सलमान का भी वहीं हश्र करते लेकिन सायना की मौत के बाद हमलावर घबरा गए और तब तक चाीखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर लोग भी बाहर आ गए। पुलिस के अनुसार मौके का लाभ उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गए।
अल्मोड़ा… #दुखद : बेटे के साथ बाजार खरीददारी को जा रही मां की डंपर से कुचल कर मौत, बेटा गंभीर
इधर घटना की जानकारी एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी को मिली तो वे भी दल बल के साथ मौक्के पर पहुंची। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और तमाम सबूतों को जुटाने के लिए फारेंसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया। उधर गंभीर घायल सलमान को बेस चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल अधिकारी मौके पर ही डटे हुए हैं। जांच पड़ताल जारी है। एसएसपी के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया जा रहा है। हत्यारोपी शहर से बाहर न निकलें इसके लिए शहर की तमाम बैरियरों पर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।