ऋषिकेश ब्रेकिंग : गंगा में डूबने से होटल कर्मी की मौत
ऋषिकेश। रायवाला के हरिपुरकलां में दोस्तों के साथ गंगा में नहाने गए होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई।
उसके दोस्तों की सूचना पर हरिपुरकलां चौकी पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने तलाशी अभियान चलाया, देर शाम उसका शव गंगा में 25 फीट गहराई से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब चार बजे 22 वर्षीय जितेंद्र निवासी कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल अपने चार दोस्तों के साथ हरिपुरकलां में गीता कुटीर स्थित बेरी के जंगल में गया था।
इसी दौरान जितेंद्र गंगा में नहाने उतर गया। जहां कुछ देर बाद वह बह गया। उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने तलाशी अभियान चलाया।
देर शाम उसका शव गंगा में 25 फीट गहराई से बरामद किया गया। निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
वहीं, चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि जितेंद्र हरिपुर क्षेत्र में ही एक होटल में काम करता था। बताया कि इस बाबत उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है।