अल्मोड़ा… जैंती में बारिश से मकान ध्वस्त, ग्रामीण क्षेत्र की 10 सड़कें बंद

अल्मोड़ा। पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश के बाद जैंती के ग्राम पंचायत पुभाऊ में एक मकान ढह गया। हालांकि इस दौरान मकान मालिक के घर से बाहर होने से बड़ा हादसा टल गया। बारिश से मलबा आने से 10 ग्रामीण सड़कों का यातायात घंटों ठप रहा।

जिसमें देर शाम सात मार्गों में यातायात शुरू कर दिया। लेकिन तीन ग्रामीण मार्ग दुधलिया बिष्ट, खीड़ा खुजरानी और गोलु छीना सराईखेत मोटर मार्ग में दिन भर आवागमन बाधित रहा।


घटना क्रम के अनुसार बीते बुधवार देर रात से जिले भर में शुक्रवार सुबह तक रुक.रुककर बारिश का दौर जारी रहा। तेज बारिश के चलते शुक्रवार को ग्राम पंचायत पुभाऊ निवासी प्रताप सिंह का मकान भरभराकर गिर गिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

सूचना मिलने पर तहसील जैंती की टीम ने मौका मुयाना किया। राजस्व उपनिरीक्षक रामकृष्ण उप्रेती ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। इधरए शुक्रवार को दिन में बारिश का दौर थमने से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि दिन भर आसमान में बादलों का जमवाड़ा लगा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

बीते 24 घंटों में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक जिला मुख्यालय में 14 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा रानीखेत में 13 एमएम, द्वाराहाट में 11 एमएम, चौखुटिया में 18 एमएम, सोमेश्वर में 25 एमएम, भिकियासैंण में 16 एमएम, जागेश्वर 15.5 एमएम, ताकुला व भैसियाछाना 6.5 एमएम, सल्ट में 19 एमएम, जैंती 26 एमएम, शीतलाखेत 17.5 एमएम और मासी में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *