ब्रेकिंग न्यूज: संगरेड़ में सिलिंडर फटने से मकान राख
आग लगने से दस लाख का हुआ नुकसान, प्रशासन ने दी पांच हजार की फौरी राहत
कांगड़ा। मुल्थान तहसील के दूरदराज गांव संगरेड़ में रविवार रात एक घर में रखा गैस सिलिंडर फट गया। इसके चलते मकान पूरी तरह से राख हो गया है। इस घटना में 10 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। यह मकान सुरेश चंद पुत्र प्यारे लाल निवासी संगरेड़ का था।
कमजोर दिल वाले न देखें। बद्दी में हिंसक भीड़ का नंगा नाच, एक मारा गया। #viralvideo
कंगना के बयान से भाजपा का किनारा और यह क्या कर दिया…#shorts
सुरेश चंद के पिता प्यारे लाल ने बताया कि जैसे ही सिलिंडर फटा तो पूरा घर आग की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके चलते साथ लगते प्यारे लाल, छोटे लाल, छिंजु राम, मस्त राम और श्याम लाल के घरों को बचा लिया गया है।
हल्द्वानी में बालक से गलत काम #shorts #haldwani
सुरेश ने कहा कि अब उनके पास पहने हुए कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि मौके पर पटवारी हलका ने प्रशासन की ओर से 5,000 रुपये की फौरी राहत दी है।
मोदी की एक और चुनौती लाओ तराजू
उधर, मुल्थान चौकी ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पंचायत प्रधान दुर्गेश्वरी और पीड़ित परिवार ने सरकार से राहत राशि की मांग की है।
राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर मोदी सरकार को धोया