बागेश्वर… कोरोना: यह कैसे नियम आम आदमी पर पाबंदी और राजनीतिक दलों को खुली छूट
बागेश्वर। जिले में कोविड नियमों के तहत दोहरे मानक अपनाए जा रहे हैं। जिले में एक ओर राजनैतिक दलों को बड़े-बड़े कार्यक्रम करने की खुली छूट दी जा रही है और दूसरी ओर आम जनता पर तमाम पाबंदियां लाद दी गई हैं।
प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दल कुछ ना कुछ कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों का ध्यान आकर्षित करने में जुटे हैं। इन कार्यक्रमों के दौरान कोविड गाइडलाइन ताक पर रख दी जाती है। दूसरी ओर, सारे कायदे-कानूनों के पालन की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ आम आदमी के सिर पर डाल दी जा रही है।
शुक्रवार को ही पूरे प्रदेश में विकास के पांच साल नये इरादे-युवा सरकार कार्यक्रम के तहत जमकर भीड़ जुटाई गई और आज एक पार्टी कार्यालय में पार्टी के पर्यवेक्षक पहुंचे हैं।
जहां पर प्रत्याशियों का भविष्य तय किया जा रहा है। यहां पर कपकोट और बागेश्वर विधानसभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।ये सभी दावेदारों का भविष्य तय करने के लिये यहां पर पहुंचें हैं।
यहां पर भी भीड़ इकट्ठा हुई है।लेकिन यहां पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग से थोड़ा परहेज ही नज़र आ रहा था। वहीं इसी नगर के एसबीआई तिराहे में बागेश्वर पुलिस काफ़ी मेहनत से आम आदमी को कोरोना के नियमों का पाठ पढ़ा रही थी और साथ ही कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों से अर्थदंड वसूला जा रहा था।
कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि पुलिस ने कल से अब तक 45 लोगों का चालान कोविड नियमों के उल्लंघन पर काटा है और 1200 मास्क बांटे गये हैं।
देखिए हल्द्वानी में ऐसे निकाला गया गुरू गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन