ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में कैसा होगा अगले चरण का कोविड कर्फ्यू!
हल्द्वानी। 15 जून से शुरू होने वाले हफ्ते के लिए सरकार प्रदेशवासियों को कोविड कर्फ्यू में कुछ और राहतें देने की तैयारी में है। हालांकि अभी नई एसओपी का खाका तैयार नहीं हुआ है लेकिन इस पर मंथन का दौर जारी है। इस सप्ताह सरकार ने तीन दिन बाजार खोलने का निर्णय लेकर एक नया प्रयोग किया था। जिसके नतीजे आज से आने शुरू होंगे। इन्ही नतीजों का आंकलन करने के बाद सरकार नई एसओपी में ढील या सख्ती का रास्ता अख्तियार करेगी।
सूत्र बताते हैं नौ जून को इस हफ्ते के कोविड कर्फ्यू में पहली बार बाजार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खोला गया था। बाजारों में अप्रत्याशित भीड़ भाड़ देखने को मिली। इस दिन संक्रमण हुआ या नहीं इसकी रिपोर्ट कम से कम तीन दिन बाद सैंपलों की पाजीटिविटी देखकर पता लग सकता है। यानी आज से उसे दिन के परिणाम आने शुरू होंगे। फिर 11 जून परिणाम मिलेंगे लेकिन तब तक देर हो चुकी होगी। इसलिए सरकार 9 जून के बाजार खुलने के अपने फैसले की समीक्षा ही करेगी।
हालांकि 10,12,और13 जून को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया था, लेकिन दुकानदार पूरे सप्ताह बाजार खोले जाने के पक्षधर है। लेकिन सरकार हर कदम फूंक—फूंक कर रखना चाहती है। वह कुंभ मेले के आयोजन जैसा कोई आरोप अब अपने सिर पर नहीं लेना चाहती दूसरी ओर व्यापारी वर्ग की नाराजगी भी सिर पर आ चढ़े विधानसभा चुनावों के नजरिये से ठीक नहीं है। इसलिए संभव है कि सरकार सप्ताह में पांच दिन बाजार खोले जाने और वीकेंड पर बाजार बंद रखकर उसका सैनेटाइजेशन कराने का विकल्प भी चुन सकती है। हालांकि यह सभी जानते हैं कि नगर निकाय बाजारों का कैसा सैनेटाइजेशन करा रहे हैं।
इसके अलावा सरकार के सामने एक दिन मुख्यमार्ग के दायीं और और दूसरे दिन बायीं ओर की दुकानें खोले जाने का विकल्प भी उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिलाधिकारी परिस्थितियां देखकर निर्णय लेने के स्वतंत्र भी रखे जा सकते हैं। लेकिन समय बीतने के साथ शापिंग माल, कोचिंग सेंटर्स, जिम, पार्लर स्कूल व सिनेमाघरों जैसे प्रतिष्ठानों के बारे में भी सरकार को फैसला लेना होगा। इस संबंध में सरकार पर इसी हफ्ते निर्णय करने का दवाब भी होगा, लेकिन तीसरी लहर के लौटने और उसमें बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की खबरों ने सरकार की इस मामले में चिंताएं बढ़ा रखी है। वैसे अभी सरकार के पास अगले चरण को कोविड कर्फ्यू पर निर्णय लेने के लिए आज समेत दो दिन बाकी हैं। देखें इस बार प्रदेश को प्रतिबंधों से मुक्ति मिलती है या एक हफ्ता और प्रतिबंध झेलने को लेाग मजबूर रहेंगे।