सोलन न्यूज : गुस्से में एचआरटीसी के पेंशनर्स, दीवाली पर इंतजार करते रहे पेंशन का, आ गया भैया दूज

सोलन। मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा के बावजूद इस दिवाली एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिल सकी। पूर्व में सरकार ने घोषणा की थी कि कर्मचारियों व पेंशनरों को 28 अक्टूबर को वेतन व पेंशन दी जाएगी, लेकिन सरकार अपनी घोषाणा को अमली जामा नहीं पहना सकी।

उन्हें न तो 28 अक्तूबर को पैंशन मिली और न ही दीवाली के बाद अभी तक पेंशन जारी हो सकी। जिससे निगम के हजारों में रोष दिख रहा है। पेंशनरों ने संयुक्त बयान में कहा कि एक ओर निगम प्रबंधन दावा कर रहा है कि निगम को दीवाली के दौरान करोड़ों की कमाई हुई है। अगर ऐसा है तो निगम पेंशनरों को पेंशन के लिए एक एक दिन का इंतजार क्यों करवाया जा रहा है।


हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश के राज्य प्रधान राजेंद्र ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष केसी चौहान व प्रदेश महासचिव सुरेंद्र गौतम ने कहा कि दीवाली को त्योहार निपट गया हैऔर भाई दूज भी आ गया है, लेकिन अभी तक पेंशन खातों में नहीं डाली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों से जानकारी मिली कि निगम को दिवाली के मौके पर करोड़ों की कमाई हुई है। यह अच्छी बात है , लेकिन उम्र के इस पड़ाव में पेंशनरों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब पेंशनर्ज पेंशन को लेकर अधिक इंतजार नहीं करेंगे और आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।


उम्र के इस पड़ाव में प्रबंधन सड़कों पर उतरने को मजबूर कर रहा है। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलरामपुरी , महामंत्री रूप चंद व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर ने संयुक्त बयान में कहा कि प्रबंधन व सरकार ने निगम के पेंशनरों के साथ धोखा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

बलरामपुरी ने कहा कि न तो दिवाली से पहले पेंशन व डीए की किस्त आई और न ही दीवाली के बाद और अब भाई दूज भी आने को है , लेकिन पेंशन खातों में नहीं आई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी


इससे पेंशनरों सहित उनके परिवार सदस्यों में भी रोष है। उन्होंने कहा कि एरियर की किस्त का इंतजार भी पेंशनर्ज कर रहे हैं, लेकिन वह भी सरकार जारी नहीं कर रही है। ऐसे में पेंशनरों में रोष है।

उन्होंने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, न ही वित्तीय लाभ मिल रहे हैं और न ही पेंशन। उन्होंने कहा कि यदि मांगों का हल समय नहीं हुआ तो पैंशनर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने से पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *