नैनीताल… राजनीति : या तो मुख्यमंत्री बन सकता हूं या फिर घर बैठ सकता हूं – हरीश रावत

नैनीताल। मतदान के अगले ही दिन आत्मविश्वास से भरे पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि या तो मुख्यमंत्री बन सकता हूं या फिर घर बैठ सकता हूं।

उनके इस बयान ने एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। उत्तराखंड कांग्रेस में सीएम चेहरे को लेकर लंबे समय से लड़ाई चल रही है। चुनाव से पूर्व हरदा कई बार स्वयं को सीएम चेहरा घोषित कर चुके हैं। कई बार आलाकमान भी इससे असहज हो चुका है। अब मतदान के बाद एक बार फिर से हरदा ने वही राग छेड़ दिया है।

देहरादून…राजनीति : भाजपा की सरकार आई तो ऐसे लागू होगा “यूनिफॉर्म सिविल कोड”


मंगलवार को लालकुआं से प्रत्याशी व पूर्व सीएम हरीश रावत ने पत्रकारों से कहा कि जनता का जनादेश मिलेगा तो वह सेवा को तत्पर हैं। उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री बनने पर आपकी क्या राय है।

उत्तराखंड… ये क्या : मोमो खाने घर से निकली किशोरी लापता, व्हाट्सअप पर भेजा संदेश—अब कुछ बन कर ही लौटेगी

यह भी पढ़ें 👉  जज्बे को सलाम : उम्र के अंतिम पड़ाव पर रस्किन बांड ने खुद पर लिखी कहानी

तो हरदा अपने खास अंदाज में बोले, हरीश रावत या तो मुख्यमंत्री बन सकता है या फिर घर पर बैठ सकता है। इसके अलावा मेरे पास तीसरा कोई विकल्प नहीं रह गया है। मैं अपनी सोच का उत्तराखंड बनाऊंगा। जिसमे सभी सहयोगियों की सोच को समायोजित करूंगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : महिला हेल्पलाइन में आए जीजा-साले में हाथापाई

उत्तराखंड… ऋषिगंगा आपदा : एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड़ परियोजना की टनल में मिला इंजीनियर का शव, अभी भी लापता हैं दर्जनों लोग

मैं पद के लिए अपनी सोच से समझौता नहीं कर सकता। न ही उसे छोड़ कर कुछ और काम कर सकता हूं। हरदा ने इस बयान से शीर्ष नेतृत्व के समक्ष भी अपनी इच्छा जाहिर कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: गंगोत्री हाईवे के पास हादसा, तीर्थयात्रियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *