अल्मोड़ा—- सरकार नगर पालिका के माध्यम से टैक्स वसूलना चाहती है तो समस्याओं का भी निराकरण करे, नगर में बढ़ती समस्याओं को लेकर रविवार को होगी व्यापारियों और आम जनता के साथ बैठक- सुशील शाह

अल्मोड़ा- नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों आवारा गोवंश और और बंदरों का बढ़ता हुआ आतंक सहित समस्याएं बढ़ती जा रही है जिसको लेकर सरकार और पालिका के द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं नगर में बढ़ रही लगातार समस्याओं को देखते हुए नगर व्यापार मंडल द्वारा आज एक बैठक की गई।
इस बैठक में विचार विमर्श के बाद यह तय हुआ कि आगामी रविवार 21/05/2023 को नगर के समस्त व्यापारियों और आम जनता को साथ लेकर बैठक की जाएगी जिसमे नगर पालिका द्वारा व्यापारियों से जबरन वसूले जा रहे यूजर चार्ज और नगर में आवारा पशुओं बंदर , गाय ,कुत्ते आदि से जनता को हो रही परेशानी पर विचार विमर्श करके आगामी रूप रेखा तैयार की जाएगी।

नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह ने बताया कि नगर पालिका जहां केवल टैक्स वसूलने में मशगूल है वही नगर में आवारा जानवरों बंदरों सहित कई समस्याएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं उस पर ना नगरपालिका का और ना ही सरकार और ना ही प्रशासन का कोई ध्यान है उन्होंने कहा कि नगर मे समस्याओं का अंबार है परंतु नगर के प्रतिनिधि लगातार जनता की अनदेखी कर रहे है । कमरे मे बैठ के यूजर चार्ज तो जनता पर थोप दिया जा रहा है परंतु जनता को हो रही परेशानियों से इन जनप्रतिनिधियों को कोई लेना देना नही है।

उन्होंने आगे बताया कि सरकार नगर पालिका के माध्यम से व्यापारियों से टैक्स वसूलना चाहती है तो हमारी समस्याओं का भी निराकरण करे, नगर में लगातार समस्याओं के कारण नगर की जनता और व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है और किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं है। नगर में बंदरों का इस प्रकार आतंक बना हुआ है कि लोग अपने घर की छतों में कपड़े नहीं डाल सकते हैं अकेले इधर-उधर नहीं जा सकते हैं स्कूली बच्चों का स्कूल आना मुश्किल हो रहा है लेकिन इन सब बातों से नगरपालिका और सरकार अनजान बैठी है उन्होंने इस खुली बैठक मै नगर के समस्त व्यापारी और नागरिक आमंत्रित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : देहरादून में कबाड़ की दुकान में विस्फोट, 8 घायल, तीन गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *