सितारगंज के लोग कहेंगे तो लड़ूंगा विधानसभा चुनाव : फकीर सिंह

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी फकीर सिंह कन्याल ने कहा है कि सितारगंज और शक्तिफार्म के लोग कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यहां के लोगों का दर्द कोई बाहरी नहीं समझ सकता है। सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के लोग कहेंगे तो वह विधानसभा चुनाव में उतरने को तैयार हैं। सोमवार को राज्य आंदोलनकारी फकीर सिंह पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शक्तिफार्म में बिजली विभाग के सब स्टेशन को स्थापना की जाए। कहा कि शक्तिफार्म के लोगों को बिजली विभाग के कार्यों से सितारगंज आना पड़ता है। वहां उपकेंद्र नहीं होने से बिजली आपूर्ति में भी परेशानी होती है। फकीर सिंह ने कहा कि सितारगंज में सौंदर्यीकरण के नाम पर खूब तोड़फोड़ की गई। इसके बावजूद अपेक्षा के अनुरूप यहां कार्य नहीं हुआ है। जल्द सौंदर्यीकरण पूरा कराया जाए। कहा कि शक्तिफार्म के लोगों की जमीनों का भू प्रयोग बदल नहीं पाता है। जिससे यहां के लोग मकान बनाने के लिए लोन नहीं ले पाते हैं। इस समस्या को शासन प्रशासन तत्काल दूर करे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

निजी स्कूलों की मनमानी पर लगे रोक, लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
सितारगंज। निजी स्कूलों द्वारा कोरोना संक्रमण के बावजूद मनमानी फीस वसूली करने का लोगों ने विरोध जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।


सोमवार को एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में राज्य आंदोलनकारी फकीर सिंह कन्याल ने कहा कि राज्य में कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं। कई लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट है। कहा कि सरकार का आदेश है कि विद्यालय केवल ट्यूशन फीस के सकते हैं लेकिन, विद्यालय मनमानी ककर रहे हैं। कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय पूरे साल नहीं खुले हैं, लेकिन पूरी फीस मांगी जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। इस मौके पर शंकर सिंह रावत,निर्मल गहतोड़ी, नरेंद्र सतवाल,सतीश भट्ट, भूपेंद्र सिंह, संजय,आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *