आपके काम की खबर ….बुधवार को हल्द्वानी आ रहे हैं तो इस खबर को अवश्य पढ़ लें

हल्द्वानी। भाजपा की आभार रैली में मुख्यमंत्री की उपस्थिति और भारी भीड़ जुटने की संभावा को देखते हुए पुलिस ने एक मार्च को शहर में रूट डायवर्जन की योजना बनाई है। इसलिए कल यदि आपको हल्द्वानी आना है तो परेशानी से बचने के लिए इस खबर को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।

रोडवेज बस / केम बस का डायवर्जन प्लान

नोट- हल्द्वानी शहर में दिनांक 01-03-2023 को प्रातः 08:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक भारी / बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

1 रामपुर रोड से आने वाले समस्त रोडवेज की बसें टीपी नगर होते हुए होंडा शोरूम होते हुए बरेली रोड से तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला पुल ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन जायेंगी।

2-बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज बसें तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला पुल ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन जायेंगे।

3-कालाढूंगी रोड से जाने वाले समस्त रोडवेज की बसें लालडॉट तिराहा, पनचक्की तिराहा, हाइडिल तिराहा, तिकोनिया होते हुए बस स्टेशन जायेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसी ने आईटी मैनेजर की कार से कुचलकर की हत्या

4-पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त रोडवेज बसें केमू की बसें नारीमन तिराहा से खेड़ा तिराहा, गौलापुल, ताज चौराहा होते हुए बस स्टेशन जायेंगी।

5-बस स्टेशन से समस्त रोडवेज की बसें रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड व पर्वतीय क्षेत्र / गौलापार को जाने वाले बसें तिकोनिया, हाईडिल, नारीमन से अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे।

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान

1-रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त वाहनों को शीतल होटल तिराहा / डिबेर कट होते हुए तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

2-बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहनों को तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

3-कालाढूंगी से आने वाले समस्त वाहनों को लालडॉट तिराहा, पनचक्की तिराहा, हाइडिल तिराहा होते हुए काठगोदाम को भेजे जाएंगे जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेंगें।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : लालकुआं के समाज सेवी व व्यवसायी हयात सिंह कठायत का करंट की चपेट में आने से निधन


4 – पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमन तिराहा व कॉलटैक्स तिराहा डायवर्ट किया जायेगा जहां वह अपने गंतव्य को जाएंगे।

छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान

1- बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहनों को तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम नारीमन व होंडा शोरूम, टीपी नगर, देवलचौड़ होते हुए जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2- रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहनों को पंचायत घर / देवलचौड़ होते हुए हनुमान मन्दिर होते हुए लालडॉट तिराहा, पनचक्की तिराहा से हाईडिल / कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
3- कालानुंगी की ओर से आने वाले समस्त छोटे वाहनों को लालडॉट, मुखानी चौराहा, नवाबी रोड होते हुए जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
4- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम, कॉलटैक्स तिराहा, हाइडिल तिराहा, महारानी होटल तिराहा को भेजे जायेंगे जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा सवाल…क्यों कटा वरुण गांधी का टिकट? मेनका गांधी ने किया खुलासा

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले बड़े वाहनों की पार्किंग

1-रामपुर रोड से कार्यक्रम में आने वाले बसे सिटी तिराहा, कालाढुंगी तिराहा, OK होटल होते हुये MB इन्टर कॉलेज हल्द्वानी में पार्क होगे

2-कालाढुंगी रोड से कार्यक्रम में आने वाले बसें जेल रोड होते हुए पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी पार्क होगे।
4- खटीमा सितारगंज / गौलापार से कार्यक्रम में आने वाले बसे रेलवे बाजार होते हुए स्टेशन हल्द्वानी में पार्क होगे।
5- पर्तवतीय क्षेत्र से कार्यक्रम में आने वाले बसें तिकोनिया चौराहा से वापस MB इन्टर कॉलेज हल्द्वानी में पार्क होगे।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त छोटे वाहनों की पार्किंग

  1. कार्यक्रम में आने वाले समस्त छोटे वाहन दुपहिया वाहनों की पार्किंग मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *