बागेश्वर न्यूज : वैक्सीन नहीं तो राशन नहीं नीति लागू करे सरकार – डा. दुर्गापाल
बागेश्वर। प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ व पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा जेसी
दुर्गापाल ने बागेश्वर जनपद में हो रहे विकास कार्य व अन्य कार्यों की
सराहना की है। कहा कि बागनाथ भूमि में जिस तरह से विकास, कोविड रोकथाम
आदि कार्य हो रहे हैं वह काफी सराहनीय है। कुछ लोगों द्वारा कोविड
वैक्सीन न लगाने पर उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह वैक्सीन नहीं
तो राशन नहीं नीति को लागू करे।
डा. दुर्गापाल ने कहा कि बागेश्वर जनपद निरंतर विकास की ओर प्रगति के पथ
पर है। कोविड काल में यहां पर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में जिस
तरह से कोरोना से लड़ा गया वह प्रदेश में अनुकरणीय रहा। कहा कि जिला
रेडक्रास सोसायटी द्वारा बागेश्वर में धरातल पर कार्य किया गया। बागेश्वर
में कोविडकाल में मरीजों को जिस तरह से हर प्रकार की दवाइयां, उच्च
गुणवत्ता का भोजन आदि सुविधा दी गई उसकी हर किसी ने तारीफ की। उन्होंने
जनपद के अब तक के सभी जनप्रतिनिधियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा
कि प्रारंभ से ही बागेश्वर को कुशल जनप्रतिनिधि मिले तथा उन्होंने विकास
में कोई कसर नहीं छोड़ी। अल्मोड़ा में एम्स की मांग पर उन्होंने कहा कि
अल्मोड़ा के मेडिकल कालेज को सशक्त करने की आवश्यकता है। कहा कि प्रत्येक
जिले में एम्स की मांग की जा रही है जो कि फिलहाल हास्यास्पद है।
उन्होंने कहा कि कोविड का खतरा अभी दो साल तक कोविड का खतरा और है सरकार
को चाहिए कि वह वैक्सीन न लगाने वालों को राशन की सुविधा आदि से वंचित
करे। साथ ही मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई बढ़ाने व पुलिस
को सशक्त बनाने की वकालत की।