काम की खबर : वीकेंड पर हल्द्वानी आ रहे हैं तो यह खबर पढ़कर ही निकलें दो दिन

हल्द्वानी। एक और वीकेंड आ गया। शनिवार और रविवार को नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या में होने वाले इजाफे को देखते हुए पुलिस ने 30 नवंबर और 1 दिसंबर के लिए हल्द्वानी शहर के लिए यातायात डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। डायवर्जन प्लान प्रात: नौ बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगा।


पुलिस के यातायात प्लान के तहत बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे।


रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे। तथा शेष वाहन टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम तिराहा से शहर हल्द्वानी की ओर आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  इस बार निकाय चुनाव में नियम होंगे सख्त, खर्चों का ब्यौरा न दिया तो तीन साल चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध


कालाढुंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल व लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल व कॉलटैक्स तिराहे होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे।
कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त वाहन मुखानी चौक व जेल रोड तिराहे से कैंसर हॉस्पिटल तिराहे से डायवर्ट होकर सुशीला तिवारी अस्पताल से रामपुर रोड में जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : सब्जी मंडी में निरंतर गिर रहे सब्जियों के दाम, फल स्थिर


शहर हल्द्वानी से रामपुर रोड में जाने वाले समस्त वाहन सिंधी चौक से गांधी इंटर कॉलेज से होंडा शोरूम होते हुए टीपी नगर से अपने गंतव्य को जाएंगे। पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहे से गोला बाईपास और कॉल टैक्स व हाईडिल तिराहा से डाइवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जायेंगे।


पुलिस के अनुसार वीकेंड के दौरान 30 नवंबर और एक दिसंबर को यात्रा रूट में यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों का प्रवेश दिन में 12 बजे से रात्रि नौ बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : जमीन पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आई मादा भालू और शावक, दोनों की मौत, नप गए जल संस्थान के अधिकारी


पुलिस ने सभी पर्यटकों, आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के यातायात व डायवर्जन प्लान के अनुसार ही यात्रा करने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *