लालकुआं ब्रेकिंग : बेरीपड़ाव में खंडहरनुमा मकान से चल रहा था शराब का अवैध धंधा, 15 पेटी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

लालकुआं। हल्दूचौड़ पुलिस ने देर रात बेरी पड़ाव के पास जियो पेट्रोल पंप के सामने एक खंडहरनुमा मकान से संचालित किए जा रहे शराब के अवैध धंधे का भंडाफोड़ कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एक मूलरूप से अल्मोड़ा के दन्या के कोटाकुना निवासी और वर्तमान में मोटाहल्दू के रहने वाले पाडलीपुर में रहने वाले बीस वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके हवाले से पुलिस को देसी शराब की 15 पेटियां बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

मिली जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी, चौकी में तैनात कांस्टेबल मनीष शर्मा, अनिल शर्मा व गुरमेज के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे। बेरीपड़ाव के पास पहुंचने पर पुलिस टीम के सूचना मिली कि जियो पेट्रोल पंप के सामने एक खंडहरनुमा मकान से एक युवक शराब के अवैध धंधे को संचालित कर रहा है।

पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा बताए गए मकान के आगे लोग एकत्रित हैं। पुलिस को देखते ही कई लोग भाग खड़े हुए । लेकिन यहां शराब की दुकान चला रहा बीस वर्षीय सुरेश चंद जोशी को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मूलरूप से अल्मोड़ा के दन्या क्षेत्र के कोटकुना गांव का रहने वाला है तथा यहां मोटाहल्दू में पाडलीपुर गांव में रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या

उसने बताया कि उसका कोई रोजगार नहीं है और वह देस शराब बेच कर कमाई करता है। उसने खंडहरनुमा इस मकाान के अंदर से शराब की पंद्रह पेटियां निकाल कर पुलिस को सौंप दीं। इनमें से दस पेटियों में गुलाब मार्का देसी शराब की 120 बोतलें भरी थी। जबकि बाकी पांच पेटियों में दबंग मार्का देसी शराब के 120 अद्धे बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

पुलिस टीम ने बरामद शराब को कब्जे में लेते हुए सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। आज उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *