गजब : हमारे वैक्सीनेशन कैंप में टीकाकरण है आप जरूर आना, हाथों में बने निमंत्रण पत्र बांट रही आशाएं
भोपाल। भारत में अमूमन शादी ब्याहों में बाकायदा निमंत्रण पत्र छापकर घर घर देने और लोगों को आमंत्रित करने की परंपरा है। लेकिन मध्य प्रदेश के भोपाल में कोविड की वैक्सीन लगाने से संकोचकर रहे ग्रामीणों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने के लिए आशा वर्कस ने हाथों से निमंत्रण पत्र बनाकर उन्हें घर घर बांटना शुरू किया है। दरअसल माना जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में आशा वर्कर्स का लोगों से सीधा जुड़ाव होता है। ऐसे में उनके द्वारा दिए जा रहे आमंत्रणों का प्रतिफल भी अच्छज्ञ मिल रहा है। जिला पंचायत के अधिकारियों के मुताबिक गांव के असरदार लोगों (सरपंच, बड़े किसान, प्रधान, धर्मगुरु आदि) को प्राथमिकता से वैक्सीन लगाई जाएगी, ताकि बाकी लोग अनुसरण करें।
स्वयं सहायता समूहों की दीदी गांवों में महिलाओं को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रही हैं क्योंकि महिलाओं का परिवार से अधिक जुड़ाव रहता है। वे पूरे परिवार को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगी।
भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 3 लाख 80 हजार लोगों को टीका लगाया जाना है। 45 व अधिक उम्र के लोगों का 48 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। जबकि 18 से 44 साल तक के लोगों का 15 फीसदी टीकाकरण हुआ है।