देहरादून ब्रेकिंग : कोरोना संक्रमण से मरे बुजुर्ग दंपति की जमीन कब्जाने के प्रयास में महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री दो बेटों के साथ गई जेल, पार्टी ने भी बेदखल किया
देहरादून। कोरोना संक्रमण के कारण बुजुर्ग दंपति की मौत के बाद उनकी जमीन पर नजरे गढ़ाने भाजपा नेत्री व उसके बेटों को भारी पड़ गया। भाजपा नेत्री वे उसके दो बेटों को जेल की हवा तो खानी ही पड़ी पार्टी ने भी भारतीय जनता महिला मेर्चा की प्रदेश मंत्री पद से हटाते हुए उसे अनिश्चितकाल के लिए पार्टी से बेदखल कर दिया है।
आज पुलिस ने इस मामले में महिला नेता समेत 4 लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुरेश महाजन पुत्र स्वर्गीय गंडा मल महाजन निवासी अमेरिका से थाना क्लेमेंन्टाउन को ईमेल के माध्यम से सूचना दी गई कि रीना गोयल अपने दो पुत्रों एवं अन्य परिजनों के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण की वजह से काल का ग्रास बने गुरु नानक रोड सुभाष नगर क्लेमेंन्टाउन निवासी स्व. डीके मित्तल व उनकी पत्नी स्वर्गीय सुशीला मित्तल निवासी की संपत्ति में घुसकर गैराज व शटर खोलकर आपराधिक षडयंत्र के तहत संपत्ति के कब्जाने का प्रयास कर रही है। वह उक्त भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर स्व. डीके मित्तल एवं उनकी पत्नी स्व. सुशीला मित्तल के नाम का ट्रस्ट बना रहे हैं। जिसका मकसद उक्त भूमि में अतिक्रमण कर उक्त भूमि पर कब्जा करने का है । इस ईमेल के आधार पर पुलिस ने रीना गोयल व अन्य लोगों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया।
विइति रहे कि मित्तल दंपति की मृत्यु कुछ समय पूर्व कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण हो गई थी। इनकी आकस्मिक मृत्यु के उपरांत थाना क्लेमेंन्टाउन पुलिस को सूचना मिलने पर कि इनका कोई वारिस नहीं है, पुलिस ने ही उनका दाह संस्कार कराया था। सूचना के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा कोई भूमि पर अवैध कब्जा न करें इसके लिए थाना क्लेमेंन्टाउन पुलिस द्वारा संपूर्ण संपत्ति सील कर कब्जे के संबंध में सूचना उच्च अधिकारी को पूर्व में प्रेषित की गई थी।
जिसके उपरांत रीना गोयल द्वारा 12 जून को अपने दो पुत्रों लब्या गोयल व ऋषभ गोयल के साथ मिलकर उक्त भूमि पर अवैध रूप से प्रवेश कर भूमि पर अवैध कब्जा करने के आशय से भूमि पर भूमि पूजन किया गया। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन ये लोग नहीं माने। बल्कि वे सभी लड़ने मरने पर उतारू हो गए। पुलिस द्वारा अन्य कोई चारा न देख कर उक्त व्यक्तियों को मौके पर धारा 151/107/116CRPC के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनके द्वारा उनके द्वारा शासन द्वारा जारी कोविड-19 लॉक डाउन का उल्लंघन के अंतर्गत दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया जिनके विरुद्ध कोविड-19 के अंतर्गत भी मु0 अ0 सं0 108/2021 धारा 188/269/270भादवि व 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा भी रजिस्टर किया गया। उक्त सभी अभियुक्तों को आज न्यायालय पेश किया गया।
मामले में भाजपा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा रीना गोयल को अनिश्चितकाल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस मामले में भगवानपुर, हरिद्वार का अनुज सैनी पुत्र रोहतास सैनी भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।