अल्मोडा—- छाना गांव में खराब ट्रांसफार्मर को अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मात्र दो घंटे में बदलवाया पूर्व दर्जामंत्री ने,लोगो ने ली राहत की सांस, कर्नाटक का किया आभार व्यक्त

अल्मोडा- क्षेत्र पंचायत शैल के ग्राम सभा छाना में विगत दिवस बिजली के ट्रांसफार्मर में दोपहर के वक्त आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि भारत भूषण कुंडू को इसकी जानकारी दी। क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि भारत भूषण ने तत्काल पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक को क्षेत्र की समस्या के बारे में बताया एवम सूचित किया कि शादियो के सीजन में ट्रांसफार्मर फुंकने से ग्रामीणों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

जिसके बाद कर्नाटक ने अधिशासी अभियंता मिश्रा व अवर अभियंता डालाकोटी से बात कर दो घंटे के भीतर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर परिवर्तित करवाकर बिजली आपूर्ति बहाल करवाई एवम लोगों को बिजली जाने से हो रही दिक्कतों से निजात दिलाई। जिस पर क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि भारत भूषण द्वारा कर्नाटक का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि उनके द्वारा लंबे समय से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता के साथ किया जाता रहा है और आज ट्रांसफार्मर फुकने की जानकारी जब उन्हें क्षेत्रवासियों द्वारा दी गई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस समस्या का समाधान पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के माध्यम से करवाया। भारत भूषण ने कहा कि उक्त क्षेत्र में कल और आज कुछ विवाह कार्यक्रम हैं। तत्काल दो घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर परिवर्तित होने से लोगों ने बड़ी राहत महसूस की।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि भारत भूषण ने पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का स्थानीय लोगों की ओर से आभार व्यक्त किया और तत्काल प्रभाव से कार्य करने के लिए अधिशासी अभियंता मिश्रा व अवर अभियंता डालाकोटी को भी क्षेत्र वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। विदित हो कि कर्नाटक लंबे समय से अल्मोड़ा विधानसभा में सक्रिय है।उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि लोग जनहित की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से कम और कर्नाटक से ज्यादा संपर्क करते है।

इस अवसर पर ग्राम सभा छाना के लोगो ने कहा कि बिट्टू कर्नाटक के द्वारा हमेशा उनकी समस्याओं का समाधान त्वरित करवाया गया है। कर्नाटक का आभार व्यक्त करने वालो में अनिल अधिकारी,मनोहर अधिकारी,पुष्कर बोरा,श्याम मेहरा,गणेश मेहरा,दीप मेहरा,पूरन मेहरा,राजू मेहरा,चंदन अधिकारी,दीपक अधिकारी,राजेंद्र सिंह अधिकारी, पूरन बिष्ट,राजेंद्र बिष्ट,रमेश बिष्ट,बहादुर मेहरा,दीवान बिष्ट,सुंदर अधिकारी सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखःद ........... दिल का दौरा पड़ने से पुलीस जवान की मौत अल्मोड़ा पुलिस परिवार में शोक की लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *