शिमला ब्रेकिंग : धामी में फेरी वाले की पिटाई, मुर्गा बनाया और दी धमकियां, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस आई एक्शन में

शिमला। धामी क्षेत्र में एक मुस्लिम फेरीवाले के साथ स्थानीय लोगों द्वारा किए गए दुर्व्यव्हार, मारपीट व धमकियोंसे लबालब वीडियो वायरल होने के बाद शिमला पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पांच लोगों को थाने में तलब किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

विदित रहे इस मामले में एक 1मिनट 19 सेकेंड के वायरल वीडियो क्लिप ने पुलिस की आखें खोलीं अब पुलिस इस वीडियो को बनाने वाले की भी तलाश कर रही है। आज बालूगंज थाने के प्रभारी मौके पर पहुंचे व आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए।

इस बीच यूपी के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके के सफपुर पट्टी निवासी ताहिर ने पुलिस थाने में में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका भतीजा सावेज पिछले हफ्ते सामान बेचने के लिए धामी क्षेत्र गया था। जहां उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उसका वीडियो भी बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अब आरोपियों की तलाश भी कर रही है, जिन्होंने फेरीवाले से मारपीट की है।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास


वायरल हो रहे वीडियो में एक स्थानीय व्यक्ति फेरी वाले की पिटाई करते हुए नजर आ रहा है। वहीं फेरीवाले को स्थानीय व्यक्ति मुर्गा भी बना रहा है। इसके साथ फेरीवाले को मार देने की भी धमकी भी वीडियो में दी जा रही है।

यह वीडियो 1 मिनट 19 सेकेंड का है। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि मामले को लेकर एफआईआर के बाद वीडियो के आधार पर मिले साक्ष्यों के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

शिकायतकर्ता को भी बुलाया गया है। उनके बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *