ग्राम पंचायत सूरजपुर टिपरा और धौलर में 36 परिवारों ने थामा कोंग्रेस का दामन।
26 अक्तुबर (बी.बी.एन.)
हिमाचल में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। जिसके तहत राजनीतिक पार्टियों में लोगों को शामिल करवाने की कवायद तेज हो गई है। वही आज राम कुमार ने ग्राम पंचायत सूरजपुर टिपरा और गांव धौलर का दौरा किया। जहां 36 परिवारों ने भाजपा को अलविदा कह कोंग्रेस का हाथ थाम लिया।
वहीं सूरजपुर टिपरा से भाजपा को अलविदा कह अपनी टीम सहित कोंग्रेस जॉइन करने वाले दुष्यंत शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक परमजीत पम्मी ने हमारी पूरी पंचायत के साग धोखा किया है। उन्होंने ने कहा कि पूर्व भाजपा विधायक ने झूठे वायदे कर लोगों के साथ भद्दा मजाक किया है ओर अपने कार्यकाल में सिवाय खोखली घोषणाओं के कुछ नही किया।
दुष्यंत शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा विधायक पिछले विधानसभा चुनावों में हमारी पंचायत में टीयूब्वेल पक्की सड़क बनाने का वायदा किया था जिसे वह पूरा नही कर सके। इसलिए हमने भाजपा को छोड़ आज कोंग्रेस पार्टी और राम कुमार चौधरी को अपना समर्थन दिया हैं। दुष्यंत शर्मा ने कहा कि इन चुनावों में हम अपनी पंचायत से राम कुमार को भारी मतों से विजयी बना कर भेजेंगे। वहीं राम कुमार ने कहा कि चुनावों के नतीजे आते ही ग्राम पंचायत सूरजपुर टिपरा के रुके हुए विकास कार्यों को जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा।