ट्रेन हादसे @ उधमसिंह नगर : काशीपुर और छतरपुर क्षेत्र में अज्ञात महिला समेत दो लोग आए ट्रेनों की चपेट में, दोनों की मौत
रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के अंतरगत रूद्रपुर और काशीपुर क्षेत्र में ट्रेनों से कट कर एक महिला सहित दो लेागों की मौत हो गई। महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है जबकि छतरपुर के पास हादसे का शिकार हुए व्यक्ति का शिनाख्त दिल्ली के रोहिणी का रहने वाला था। वह सिडकुल में काम करता है। वह संपर्क क्रांति की चपेट में आया।
पुलिस के अनुसार रोहिणी दिल्ली निवासी 46 वर्षीय राकेश प्रभाकर सिडकुल की नेचुरल हर्बल प्लांट में काम करता था। वह वहीं रहता था। सोमवार रात को वह छतरपुर की ओर जा रहा था। रात साढ़े 9 बजे के आसपास छतरपुर रेलवे क्रासिंग के कुछ दूरी पर दिल्ली से आ रही संपर्क क्रांति की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे कर्मचारियों ने पंतनगर थाना पुलिस को सूचना दी। एसओ पंतनगर मदन मोहन जोशी, सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह और एसआई विपुल कुमार, एसआई प्रकाश बिष्ट पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
उधर काशीपुर में रामनगर से दिल्ली जा रही ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा शिव नगर कॉलोनी के पास उस वक्त हुआ जब रामनगर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन की चपेट में एक महिला आ गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला के हाथ पर बबीता कुमारी गुदा हुआ है। मृतका की उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है। पुलिस मृतक महिला की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।