लालकुआं…चलती ट्रेन पकड़ने के फेर में यात्री फंस गया पायदान में, आधा घंटे की जद्दोजहद के बाद पायदान खोलकर निकाला गया
लालकुआं। रेलवे की एक तकनीकी गलती की वजह से एक रेल यात्री तकरीबन आधे घंटे तक रेल पायदान और प्लेटफार्म के बीच फंसा रह गया। अंत में रेलवे के तकनीकी विभाग ने पायदान को खोल कर उसमें फंसे यात्री को बाहर निकाला। बाद में किसी तरह रेल यात्री को कोतवाली पुलिस की सहायता से 108 की मदद के द्वारा उसे सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया।
रेल की आधुनिकता के रूप में चल रही डेमू ट्रेन में यह हादसा हुआ। मिल रही जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में गमले बेचने का काम करने वाला मजदूर रामपाल लालकुआं रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था कि उसका पैर ट्रेन के पायदान के बजाय पायदान के अंदर घुस गया जिससे रामपाल आधा घंटे तक ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में ही फंसा रहा।
बताया जाता है कि ठिलिया नवाजिशपुर थाना देवरनिया जिला बरेली निवासी 50 वर्षीय रामपाल लालकुआं से बरेली को जाने वाला था। चलती डेमू ट्रेन को पकड़ते समय यह हादसा हो गया और उसका पैर पायदान से फिसल कर रेल पटरियों के बीच जा घुसा। वह पायदान में फंसा और लेागों ने आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया।
रेलवे का प्रशासनिक अमले ने पहुंचकर पहले तो रामपाल को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल होने के बाद रेल कोच के पायदान को खोलकर उसको घायल अवस्था में बाहर निकाला। फिर उसे एसटीएच भेज दिया गया।