सितारगंज…कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस एक्शन में, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
पुलिस ने अभियान चलाकर कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान दो भट्टियों और शराब बनाने के उपकरण के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो फरार होने में कामयाब रहे।


कविन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी सरकड़ा ने अलग.अलग जगहो पर छापेमारी कर ग्राम गोविन्दपुर में नदी के किनारे से अभियुक्त जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम गोविन्दपुर को अवैध शराब बनाने के शराब बनाने के उपकरणों के गिरफ्तार किया। मौके पर अवैध कच्ची शराब बनाने का लहन लगभग 500 लीटर को नष्ट किया गया। मौके पर अभियुक्त दीवान सिंह पुत्र जरनैल सिंह फरार होने में सफल रहा।

जिस सम्बन्ध में गिरफ्तार जीत सिंह व फरार दीवान सिंह के विरूद्ध थाना आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। तथा ग्राम गोविन्दपुर नदी किनारे दूसरी जगह पर छापेमारी करने पर सुख्खा सिंह पुत्र मलकीत सिंह नि. ग्राम गोविन्दपुर को कच्ची शराब बनाते देखा गया। दबिश देने पर वह मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

मौके पर कच्ची शराब की भट्टी व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। साथ ही लहन लगभग 400 लीटर को नष्ट किया गया। सुखखा सिंह पुत्र मलकीत सिंह निण् ग्राम गोविन्दपुर पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त जीत सिंह उपरोक्त को मय बरामदा कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

गिरफ्तार करने वाली टीम में
चौकी प्रभारी सरकड़ा कविन्द्र शर्माए कांस्टेबल बलवन्त सिंहए राजेन्द्र गिरीए मनोज कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *