हिमाचल… ब्रेकिंग: सोलंग में गुस्साए लोगों ने नदी के बीच झूला पुल पर लटकाए पीडब्ल्यूडी अफसर
पतलीकूहल। सोलंग गांव के लिए ब्यास नदी पर 8 साल से पुल न बनने व झूला पुल की हालत ठीक न होने से गुस्साए सोलंग के ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बीच नदी में झूले पर रोक दिए। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कियाए लेकिन ग्रामीण अधिकारियों को सस्पैंड करने की मांग पर अड़े रहे। हालात बिगड़ते देख एसडीएम डा. सुरेंद्र ठाकुर और डीएसपी हेम राज वर्मा भी मौके पर पहुंचे।
सोलंग के ग्रामीणों गोकुल, रोशन और रूप चंद ने बताया कि 8 साल से सोलंग पुल न बनना सरकार की नाकामी है। पुल न बनने से ग्रामीण नदी में बह रहे हैं। एकमात्र झूला भी काम नहीं कर रहा है। लोगों की जिंदगी खतरे में हैए लेकिन सरकार सोई हुई है।
सोलंगनाला में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के सिविल जेई और मैकेनिकल जेई घटनास्थल पर पहुंचे और झूले के माध्यम से गांव जाने की कोशिश की, लेकिन गांव की महिलाओं ने उन्हें बीच नदी में ही रोक दिया।
लोगों ने काले झंडे दिखाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वे मौके पर गए थे। ग्रामीणों को शांत कर मामले को सुलझा लिया गया है।