उत्तराखंड…जमीनी विवाद में छोटे भाई ने घोंपा बड़े भाई के पेट में चाकू
काशीपुर। गांव कनौरा में दो भाइयों के बीच जमीनी को लेकर हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान आवेश में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई के पेट में चाकू से प्रहार कर दिया। जिससे बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन घायल को लेकर सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। साथ ही घायल की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार दोराहा चौकी के अंतर्गत गांव कनौरा निवासी मोहम्मद हसन और उनके छोटे भाई फारूक के बीच जमीन को लेकर विवाद था।
गुरुवार को मो. हसन अपने दूसरे छोटे भाई रऊफ के ससुर के शोक में गए थे। लौटते समय फारूक और उसके दो बेटों ने मोहम्मद हसन को गांव में ही घेर लिया और मारपीट कर दी। इस दौरान उन्होंने मो. हसन के पेट में चाकू से प्रहार कर दिया।
स्थानीय लोगों ने लोगों ने घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर भेज दिया। बताया जा रहा है तीन दिन बाद ही मो. हसन की बेटी की शादी होनी है।
लेकिन घटना के बाद परिवार की खुशियां बिखर गई हैं। पुलिस ने तहरीर आने के बाद परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिया है। इधर, मो.हसन ने आरोप लगाया कि फारूक और उसके दो पुत्रों ने मिलकर उस पर चाकू से प्रहार किया।