सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

सोलन। धर्मपुर के रहने वाले एक युवक के साथ मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी हो गई। हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि युवक के साथ कितने रुपये की आर्थिक ठगी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है।


सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर निवासी सुशील कुमार ने वीरवार को धर्मपुर पुलिस थाने को लिखित जानकारी दी कि इनका बेटा मर्चेंट नेवी में नौकरी पाने के लिए आरपीएसएल कंपनी से संपर्क करने पर बी. अशोक नामक व्यक्ति के संपर्क में आया था।


अशोक ने बताया था कि जो पहले से ही मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है । अशोक ने इनके बेटे को विश्वास दिलाया कि वह आरपीएसएल एजेंसी के माध्यम से मेसर्स अर्थ ओशन शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड में उसे नौकरी दिला देगा । अशोक ने इसके लिए इसके बेटे को जीवनवृत्त और पासपोर्ट कूरियर के माध्यम से मेसर्स नॉर्थ लेक नेविगेशन मरीन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ठाणे मुंबई को भेजने के लिए कहा गया था ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे


इसी वर्ष एक जुलाई को इसके बेटे को वीज़ा तथा शेल्टर मरीन सर्विस एफजेडसी शारजाह यूएई के साथ अनुबंध की प्रति उसे भेज दी। उसे भेजा गया बीजा मात्र 96 घंटे के लिए था जारी किया गया था। बाद में एक और वीजा उसे भेजा गया। तमाम कागजत मिलने के बाद उनका बेटा 9 जुलाई को दुबई के लिए कूच कर गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : देहरादून में कार -इनोवा की टक्कर में दिल्ली-हिमाचल के छह छात्र - छात्राओं की मौत

बाद में जब वह दुबई पहुंचा तो उसे रिसीव करने के लिए शेल्टर मरीन सर्विस का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। न ही किसी ने उसे कोई अगला निर्देश ही दिया।

इस पर उनके बेटे ने इसने सौरभ त्रिपाठी और बी अशोक से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इसके फोन उठाना ही बंद कर दिया । ठगी का शिकार हुए युवक के पिता की शिकायत पर धर्मपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : पुलिस के जवान ने ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने वाले से ठगे 47 हजार, पहले भी दर्ज हो चुकी है इस तरह की एफआईआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *