बागेश्वर न्यूज : जिला चिकित्सालय रोड पर अतिक्रमणकारियों का बढ़ रहा कब्जा,पालिका व लोनिवि खामोश

बागेश्वर। भागीरथी नाले के ऊपर की खाली पड़ी जमीन पर कब्जा जमाने के बाद अब अतिक्रमणकारियों की नजर जिला चिकित्सालय मार्ग मार्ग पर लग गई है। हैरत वाली बात यह है कि नगर पालिका उन्हें सड़क के किनारे से बेदखल करने के बजाए इनसे तहबाजारी इकट्ठा करने में जुटी है, लोकनिर्माण विभाग की तो बात ही छोड़िए वह अभी नींद में है।


किसी जरूरतमंद को अपना आशियाना बनाने के लिए कई विभागों से अनुमति लेनी की आवश्यकता है वहीं पालिका व लोनिवि के अधिकारी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई से घबरा रही है। पूर्व में अस्पताल मार्ग के समीप कई अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण करके दुकानें सजाई हैं वहीं इन दिनों ये अतिक्रमणकारी पुनः अतिक्रमण करने लगे हैं।

बागेश्वर न्यूज : 43 दिनों से धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन में आए ग्रामीण, फूंका अध्यक्ष बसंती देव का पुतला

अस्पताल मार्ग में अतिक्रमण करने से इस मार्ग में जगह संकरी होती जा रही है तथा जाम लगते रहता है। जिससे एंबुलेंस व मरीजों को ले जाने वाले वाहनों को परेशानी होती है तथा कई बार समय से अस्पताल में मरीज के न पहुंचने से मरीज की परेशानी बढ़ जाती है। सब कुछ जानने के बाद भी प्रशासन समेत नगर पालिका व लोनिवि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है जिससे तरह तरह की चर्चाएं हैं।

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : ग्रामीण की अंत्येष्टी के बाद कोसी में नहाते वक्त डूबे युवक का शव बरामद

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध हालात में मौत


इस मामले में हमने एसडीएम योगेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि भागीरथी नाले के उपर व अस्पताल मार्ग में अतिक्रमण करके बनाई गई दुकानों की शिकायत मिली है। सरकारी भूमि में अतिक्रमण की इजाजत किसी को नहीं है। इस पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी व अतिक्रमण हटाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी के चार आरोपी नगदी, जेवर और कार के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *