नालागढ़ का रण : आजाद प्रत्याशी हरप्रीत सिंह सैनी ने मझौली में की नुक्कड़ सभा

नालागढ़। नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी हरप्रीत सिंह सैनी ने मझौली में नुक्कड़ सभा के माध्यम से अपना चुनाव प्रचार किया। उन्होंने लोगों से वोट की अपील भी की।

साथ ही हरप्रीत सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चाहे कांग्रेस की बात की जाए या भाजपा की दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने कभी नालागढ़ का विकास करवाने में गंभीरता नहीं दिखाई।

विश्वासघात : सोलन के सुमन हत्याकांड की अब तक की कहानी सुनिए तेजपाल नेगी की जुबानी

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

इस क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। क्षेत्र में बेरोजगारी चरम सीमा पर आ चुकी है और महंगाई की मार से हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों के नेता अपने निजी स्वार्थ के लिए कभी भी किसी पार्टी से जा सकते हैं।

उनका कहना है कि लोगों भारी बहुमत से निर्दलीय प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजा था, लेकिन वह 14 माह के बाद ही इस्तीफा देकर वापस आ गए।

वाह जी! मटन के शौकीनों के लिए आने वाला है मशरूम का शाकाहारी वैगन मीट

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

उन्होंने जनता को आश्वाशन देते हुए कहा है कि वह इस विधानसभा चुनाव में जीतें या हारे लेकिन वह क्षेत्र का विकास रुकने नहीं देंगे। और जिस दिन चुनाव होंगे उसके 10 वे दिन वह टूटे हुए दभोटा पुल का निर्माण कार्य शुरू करवा देंगे वहीं 10 वे ही दिन नालागढ़ के एक बड़े अस्पताल का भी निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों से क्षेत्र की जनता दुखी हो चुकी है और वह तीसरे विकल्प में उन्हें देख रही है उन्होंने कहा है कि अगर जनता उनमें विश्वास दिखती है तो प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र का विकास करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *