क्या कहतें है देश में कोरोना से ताजा आंकड़े

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में दो लाख से अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए जिससे 77 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले कम हुए और इसकी दर छह फीसदी से नीचे आ गयी है। इस बीच गुरुवार को 28 लाख 75 हजार 286 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 22 करोड़ 41 लाख 09 हजार 448 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,32,364 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 85 लाख 41 हजार 986 हो गया। इस दौरान दो लाख 11 हजार 499 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 85 लाख 74 हजार 350 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 77 हजार 420 कम होकर 16 लाख 35 हजार 993 रह गये हैं और इसकी दर 5.73 फीसदी हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2713 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 40 हजार 702 हो गयी है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 93.08 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.19 फीसदी है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3148 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 25,546 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 20,895 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 16,48,771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सुबह उठने पर महसूस होती है थकान? ऊर्जा के लिए खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 616 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 8748 रह गयी है। यहां 45 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,447 हो गयी है। वहीं 13,94,731 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *