अर्की ब्रेकिंग : खाली रसोई गैस सिलेंडरों से लदा इंडियन ऑयल का ट्रक ढाई सौ फीट गहरी खाई में समाया, चालक चोटिल
अर्की। खाली गैस सिलेंडर लेकर सुन्नी गैस एजेंसी से बद्दी गैस प्लांट की ओर जा रहा इंडियन आयल के ट्रक मंज्याट के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे लगभग ढाई सौ फीट गहरी खाई में जा गिरा। इससे ट्रक में लदे खाली सिलेंडर नाले में बिखर गए। हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें पहुंची हैं। घटना अज सुबह लगभग साढ़े छह बजे के आसपास की है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 6:30 बजे खाली रसोई गैस सिलेंडरों से लदा इंडियन ऑयल का एक ट्रक नंबर एचपी 12एन-1699 मंज्याट के पास अनियंत्रित होकर ढाई सौ फीट गहरी खाई में जा गिरा।
यह ट्रक सुन्नी गैस एजेंसी से बद्दी गैस प्लांट की ओर जा रहा था।बताया जा रहा है कि तकनीक खराबी के कारण ट्रक से चालक का नियंत्रण हअ गया। ट्रक के नीचे गिरते ही उसमें लदे खाली सिलिंडर भी नाले में बिखर गए।
हादसे में ट्रक के चालक सुनील कुमार को इस घटना में मामूली चोटें आईं, जिन्हें अर्की हॉस्पिटल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
दाड़लाघाट के डीएसपी सन्दीप शर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि ट्रक में तकनीकी खराबी की संभावना जताई जा रही है।