बिलासपुर: ऋषिकेश में फोरलेन सड़क पर आरंभ हुआ इंडियन रसोई रेस्टोरेंट

पर्यटकों के लिए मिलेंगे विशेष व्यंजन

मिसेज इंटरनेशनल खिताब विजेता – 2024 मोनिका शर्मा रहीं मुख्य अतिथि

सुमन डोगरा,बिलासपुर। ग्राम पंचायत डमली के अंतर्गत गांव ऋषिकेश फोरलेन सड़क पर इंडियन रसोई का विधिवत शुभारंभ किया गया। इंडियन रसोई के प्रबंधक समरजीत ने बताया कि रेस्टोरेंट इंडियन रसोई का शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मिसेज इंटरनेशनल खिताब विजेता-2024 एवं लाडली फाउंडेशन के राज्य उपाध्यक्ष मोनिका शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। हिमाचली परंपरा अनुसार मुख्य अतिथि मोनिका शर्मा का इंडियन रसोई के प्रबंधक समरजीत ने हिमाचली टोपी एवं हिमाचली शॉल देकर सम्मानित किया।

इंडियन रसोई के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि मिसेज इंटरनेशनल खिताब विजेता-2024 एवं लाडली फाउंडेशन के राज्य उपाध्यक्ष मोनिका शर्मा ने कहा कि गोविंद सागर झील किनारे लगते हैं गांव ऋषिकेश में इंडियन रसोई में पर्यटकों के लिए सभी प्रकार का खाने के इलावा मक्की की रोटी, देसी घी से बना साग एवं सिडडु विशेष रूप से उपलब्ध रहेंगे। मुख्य अतिथि मोनिका शर्मा एवं इंडियन रसोई के प्रबंधक समरजीत ने कहा कि आने वाले समय में गोविंद सागर झील पर्यटकों के लिए एडवेंचर हब बन रही है। पर्यटकों को खानपान की बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु इंडियन रसोई का शुभारंभ किया गया है।

जल्द ही साथ लगाते गांव ऋषिकेश के अंतर्गत सतलुज नदी में हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में राफ्टिंग के कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके इसके अलावा सैकड़ो युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे। इस मौके पर ग्राम पंचायत डमली की प्रधान वंदना, पूर्व प्रधान अछरी देवी एवं ग्राम पंचायत नोणी की प्रधान निर्मला राजपूत, रेनबो हॉस्पिटल घुमारवीं के प्रबंधक प्रतीश शर्मा, राफ्टिंग एसोसिएशन ऑफ जिला बिलासपुर के सदस्य अशोक शर्मा, अनंतराम शर्मा, एवं रेनबो स्टार क्लब के प्रधान अजय कौशल, बिलासपुर जिला बगटुर एसोसिएशन (मार्शल आर्ट) के जिला उपाध्यक्ष सरित शर्मा इत्यादि स्थानीय प्रतिनिधि एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विकराल होती जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *