उत्तराखंड…कोरोना : संक्रमण घट रहा लेकिन मौतें बरकरार, आज 13 सं​क्रमितों ने दम तोड़ा, 844 नए रोगी मिले

कोरोना के नए केसों का ग्राफ धीरे—धीरे घट रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़ा कम होने के बजाए प्रतिदिन पंद्रह के आसपास ही अटके हुए हैं। आज प्रदेश के अलग अलग जिलों में 13 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। जबकि प्रदेश भर में 844 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें से4 मौतें तो अकेले हल्द्वानी के चिकित्सालयों में ही हुई हैं। आज 4909 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। अभी भी प्रदेश में 16599 लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं।


आज देहरादून में 204,हरिद्वार में 149 और अल्मोड़ा में 102 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जबकि रूद्रप्रयाग में 84, बागेश्वर में 61, उधमसिंह नगर में 53, नैनीताल में 52,चमोली में 45,टिहरी में 35, पौड़ी में 28,चंपावत में 17, पिथौरागढ़ में 9 और उत्तरकाशी में 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


देहरादून के ऋषिकेश स्थित एम्स चिकित्सालय व श्री महंत इंद्रेश चिकित्सालय में 2—2, हिमालयन,सुभारती औरसिनर्जी हासिप्टल में 1—1 मरीज की मौत हुई। हल्द्वानी के बीसी जोशी कोविड चिकित्सालय हल्द्वानी, सेंट्रल हास्पीटल, सुशीला तिवारी, सिद्धी विनायक चिकित्सालय में 1—1 मरीज ने दम तोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

पौड़ी के श्रीनगर स्थित बेस चिकित्सालय में 1 और पिथौरागढ़ के मिलट्री हास्पीपटल में एक मरीज ने दम तोड़ा। कोरोना की तीसरी लहर में मरने वालों का आंकड़ा अब 191 तक जा पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *