ब्रेकिंग…यहां 3 साल की बच्ची को कुत्तों ने नोंचा: मासूम ने लगभग ढाई मिनट संघर्ष किया, 7 किमी तक मां की गोद में तड़पती रही, अस्पताल में मौत
धार। धार के पाडल्या गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 3 साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों के झुंड हमला कर मार डाला। बच्ची को कुत्ते दो से ढाई मिनट तक नोंचते रहे। मासूम की चीखें सुनकर मां ने उसे बचाया और रिश्तेदार के साथ 7 किमी दूर जिला अस्पताल लेकर पहुंची। तड़पती बच्ची की हालत देख डॉक्टर ने उसे ICU में शिफ्ट किया। जहां उसे बचाने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन डॉक्टर सफल नहीं हुए।
खेत के पास खेल रही थी, कुत्तों का झुंड टूट पड़ा
पाडल्या गांव में राजेंद्र अपने परिवार के साथ खेत पर बने घर पर ही रहते हैं। गुरुवार शाम करीब 5 बजे उनकी 3 साल की बेटी नंदनी, ढाई साल की समीरा और 7 साल के समीर के साथ खेत के पास सड़क पर खेल रही थी। अचानक यहां कुत्तों का एक झुंड आया और नंदिनी पर टूट पड़ा। उस वक्त पास ही खेत में पानी दे रही मां काली बाई और विनोद भाभर ने बच्ची की चीख सुनी और तुरंत उसे बचाने दौड़े।
करीब ढाई मिनट तक बच्ची कुत्तों से खुद को बचाने के लिए संघर्ष करती रही। इसी बीच मां ने पत्थर लेकर कुत्तों को भगाया तो बच्ची खून से लथपथ पड़ी मिली। मां ने उसे सीने से लगाया और रिश्तेदार के साथ तत्काल बाइक पर जिला अस्पताल रवाना हुई। सूचना पर बच्ची के पिता राजेंद्र भी वहां पहुंचे।
ये क्या…कांग्रेस में शामिल निदा खान ने किया मोदी का सपोर्ट, बोलीं- हम भाजपा की वजह से जिंदा
पूरे रास्ते दर्द से कराहती रही बच्ची
घटनास्थल पर मौजूद विनोद ने बताया कि उस वक्त हम खेत पर थे, तभी बच्ची के रोने की आवाज सुनी, देखा तो 4 कुत्ते उसे नोंच रहे थे। इसके बाद हम बच्ची को बचाकर 7 किमी दूर अस्पताल लेकर आए। पूरे रास्ते दर्द से वो दर्द से कराहती रही। अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर उसे बचाने की कोशिश भी की गई, लेकिन बच्ची ने दम तोड़ दिया।