नालागढ़… #नीयत : ट्रक चालक ने पुलिस पर लगाया बेवजह पैसे मांगने का आरोप, वीडियो वायरल
नालागढ़। हिमाचाल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में इन दिनों पुलिस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर को वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह नालागढ़ क्षेत्र में स्थित ट्रैफिक पुलिस की वीडियो है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।
लेकिन, वायरल वीडियो में एक ट्रक चालक पुलिस पर चालान के बदले 500 की घूस मांगने के भी गंभीर आरोप लगा रहा है। जैसा कि ट्रक चालक वीडियो के माध्यम से बोल रहा है। पुलिस के कर्मचारी से पूछ रहा है कि आपने कौन सी धाराओं के तहत मेरा चालान किया है तो उसके बाद पुलिस का कर्मचारी उस ट्रक चालक को धक्का देता है।
उससे मोबाइल छीनने की भी कोशिश करता है। उसके बाद चल थोड़ा पीछे होकर पुलिस के बाइक एवं साथ में खड़ी कार का नंबर बोलते हुए दिखा देता है। आगे से यह ट्रक निकाला है इसका तो नंबर दिखाई नहीं दे रहा है आप इसके ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे। उसके बाद वह अपने ट्रक के पास आ जाता है और अपने ट्रक को दिखाता है कि इसका नंबर भी सही दिख रहा है।
इस गाड़ी के कागजात भी पूरे हैं। वीडियो के बीच में ही बोलता जाता है कि पहले पुलिस वालों ने उससे 500 की डिमांड की थी कि 500 दे दो आपके सारे कागजात पूरे हो जाएंगे। लेकिन ट्रक चालक कहता है कि उसने पैसे नहीं दिए जिसके कारण उसका उसके ट्रक के कई चालान काट दिए।
फिलहाल ट्रक चालक द्वारा बनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की गई और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जहां पर वायरल हो रही है वही लोग इसे शेयर और कमेंट भी कर रहे हैं वीडियो में एक बार फिर खाकी पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों बाहर से आने वाले ट्रक चालकों को परेशान किया जाता है।
इस बारे में जब हमने एसपी बद्दी मोहित चावला से बातचीत की तो उनका कहना है कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि बिना नंबर प्लेट या जिन गाड़ियों का नंबर नहीं था या हनक नम्बर दिखाई नहीं देते उनके पुलिस ने एक विशेष अभियान चला रखा है जिसके तहत कार्यवाही की जा रही है उन्होंने कहा कि बीते कल भी एक गाड़ी आई थी और भी कई गाड़ियों के चालान किए गए थे जिनकी नंबर प्लेट नहीं थी या नंबर नहीं दिखाई दे रहे थे उसके बाद इस गाड़ी के चालक के भी बिना नंबर दिखाई देने को लेकर चालान काटे गए थे ।
उसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों के साथ भी ट्रक चालक ने बदतमीजी भी की और उनकी झूठी वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल की उनका कहना है कि अगर ट्रक चालक को पुलिस के कर्मचारियों से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत थी तो संबंधित पुलिस थाना एवं एसएचओ नालागढ़ या डीएसपी नालागढ़ से शिकायत कर सकते थे लेकिन ट्रक चालक ने ऐसा कुछ भी नहीं किया और झूठी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की उनका कहना है कि पुलिस ने बीते कल ही धारा 186 के तहत रपट दर्ज कर ली थी और जिसे कोर्ट में भेजा जाएगा और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।