हल्द्वानी न्यूज़: बैग से जेवर उड़ाने वाला अंतरराज्यीय गैंग हत्थे चढ़ा, तीन गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिसकर्मी की पत्नी का बैग काटकर लाखों के गहने चुराने वाला गिरोह रामपुर का निकला। पुलिस ने तीन आरोपियों से चोरी का माल बरामद कर लिया है। पुलिस बहुउद्देशीय भवन में रविवार को मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि 16 अप्रैल को पुलिस के जवान संजय राणा की पत्नी नीमा राणा विवाह में शामिल होने के लिए रुद्रपुर से हल्द्वानी के लिए निकलीं।
Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 1
सवारी वाहन में किसी ने उनका बैग काट कर लाखों के जेवर और नकदी चोरी कर ली थी। खुलासे की जिम्मेदारी टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट को सौंपी गई। सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कुछ सुराग हाथ लगे। फुटेज में दिखे संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामला खुल गया। 18 मई को काशीपुर रोड रुद्रपुर से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोलन सिरमौर के गांवों से लौटे पत्रकारों ने बताई चुनाव की असलियत I SJ TV I Satymev Jayte
आरोपियों ने अपना नाम हमीदाबाद बिलासपुर रामपुर निवासी सद्दाम, एहसान अली और नवाब अली बताया। साथ ही बताया कि उनका गैंग सवारी वाहनों में जाने वाले यात्रियों की निगरानी करता था। बैग संग यात्रा करने वाले उनका निशाना होते थे।
परिचर्चा: हमीरपुर से आया आदमी बोला— खतरे में है अनुराग की सीट, सुरेश— कंगना के सितारे भी संकट में
गैंग का एक सदस्य वाहन में बैठकर चोरी को अंजाम देता और दो सदस्य बाइक में उसके पीछे आते थे। काम के बाद शातिर अपराधी गाड़ी रोककर उतर जाता। इसके बाद तीनों बाइक में बैठकर चोरी का माल लेकर निकल जाते। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रामपुर, बरेली और रुद्रपुर से भी टप्पेबाजी के मामलेदर्ज हैं। तीनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। इनसे जेवर समेत करीब साढ़े चार लाख का माल बरामद किया है।
सोलन के प्रदीप से पूछो हंस कैसे लाते हैं जिंदगी में बहार I SJ TV I Satymev Jayte
पुलिस ने एक महीने में खोले आठ मामले
हल्द्वानी पुलिस ने एक महीने में चोरी, लूट, हत्या के आठ मुकदमों में आरोपियों को पकड़ा है। इसमें धनपुरी में किशोर को गोली मारने के दो नेपाली, अफसाना मर्डर केस में उसके पति, मंडी और यातायात नगर क्षेत्र में दो चोरियां, पांच मोटरसाइकिल चोरी, मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों का सामान चुराने वाला आरोपी, रोडवेज और बाजार में जेब काटने के चार आरोपी, राजपुरा क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल चोरी और सिपाही की पत्नी का बैग काटकर गहने उड़ाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस अब तक पकड़ चुकी है।
ELCURA SOLAN : माता — पिता की यादें ताजा रखने को डा. साहिल ने क्लीनिक को बना दिया शानदार हास्पिटल