नालागढ़… #विडंबना : जाति प्रमाण पत्र न बनने से भटक रहे बंगाली समाज के लोग, एसडीएम को दिया ज्ञापन
नालागढ़। नालागढ़ में वर्षों से सांप पकड़ने के कार्य के पुश्तैनी रूप सपेरे से कार्य करते आ रहे जिनको स्थानीय भाषा में बंगाला कहा जाता है उनको आज भी जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहा, जिनको बनवाने के लिए वह सरकारी कार्यालय के चक्क
र लगाने को मजबूर हो रहे हैं। समुदाय के लोगों का कहना है कि वह पुश्तैनी तौर पर सांप पकड़ने का कार्य करते आ रहे हैं और उनको सरकार की तरफ से मकान तक अलॉट हो चुके हैं।
उनके बच्चे स्कूलों में पड़ रहे हैं, उनके जाति प्रमाण मांगे जा रहे हैं जिसको बनवाने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं और
उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही इस पर नालागढ़ के तहसीलदार ऋषव शर्मा ने बताया कि उनके ध्यान में मामले आया है, उस पर कार्रवाई करने के लिए पटवारी को रिपोर्ट करने के निर्देश दे दिए हैं। अगर तहसील स्तर पर इनकी समस्या का हल निकलता है तो कर दिया जाएगा।