हिमाचल न्यूज: ड्यूटी पर लौट रहे आईटीबीपी की जवान की बस में ही मौत, बेटियों ने पिता को दी मुखाग्नि, नहीं आए अधिकारी

धर्मशाला। देहरा विधानसभा क्षेत्र की भटहेड़ पंचायत के भेड़ी गांव निवासी एक आईटीबीपी जवान की 15 दिन की छुट्टी काटने के बाद ड्यूटी पर लौटते समय बस में ही निधन हो गया। उन्हें निढाल पड़ा देख बस के चालक परिचालक तुरंत चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि की। उनकी मौत की खबर से गांव में शोक व्याप्त हो गया। उनकी बेटियों ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान जिला प्रशासन या सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  कल हल्द्वानी आ रहे हैं तो यह खबर पढ़कर ही घर से निकलें


मूतक सुरेश कुमार के बड़े भाई अमर सिंह के अनुसार सुरेश कुमार 15 दिन की छुट्टी काटकर उधमपुर में अपनी बटालियन के लिए रवाना हुए थे। जम्मू पहुंचने पर बस की सभी सवारियां उतर गईं, लेकिन सुरेश कुमार अपनी सीट पर बेसुध बैठे रहे। बस परिचालक ने उन्हें इस हाल में देखा तो वह उन्हें लेकर जीएमसी जम्मू पहुंच गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सोलन का वार्ड नंबर पांच, सबसे छोटा और सबसे बदहाल


इसके बाद सुरेश कुमार के निधन की जानकारी पुलिस को दी गई जहां उसे उनकी वाहनी 15वीं बटालियन को घटना की जानकारी दी गई। शनिवार को सुरेश कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भटहेड़ पंचायत के भेड़ी गांव में सैनिक सम्मान के साथ किया गया।


मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार अपने पीछे बूढ़ी मां शीला देवी उम्र 85 साल, पत्नी कमलेश कुमारी और दो बेटियां कनिक्षा और तनिशा को छोड़ गए हैं। बड़ी बेटी स्नातक की पढ़ाई कर चुकी है, जबकि छोटी बेटी लंज कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। उनके अंतिम संस्कार में पंचायत प्रधान चंद्रकांता, उप प्रधान दिलवर सिंह उपस्थित रहे। जबकि सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि-अधिकारी नहीं पहुंचा।

कौन बनेगा सोलन का मेयर। किसके चांस सबसे ज्यादा, किसका होगा डब्बा गुल

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : चंदन की तस्करी कर पुष्पा बनने की ख्वाहिश ने पहुंचाया जेल

सैन्य टुकडी ने सुरेश कुमार को सलामी दी। एएसआई विजय कुमार और मदन लाल ने बटालियन उधमपुर की तरफ से सुरेश को सलामी देकर विदा किया। उनकी बेटियों कनिक्षा और तनिशा और भतीजे अभिषेक ने चिता को मुखाग्नि दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : हाथ में हेलमेट टांगकर, नंबर प्लेट हटाकर, लाल नीली बत्ती लगाकर नैनीताल की सड़कों पर वाहन दौड़ाना पड़ा महंगा, बाइक सीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *