जन्माष्टमी विशेष : …तो यह है भगवान कृष्ण के मक्खन खाने के पात्र का एक टुकड़ा, जिसे न हाथी हिला पाए न सुनामी, वैज्ञानिक भी हैरान

महाबलीपुरम। तमिलनाडु के महाबलीपुरम में एक विशालकाय पत्थर डेढ़ सहस्राब्दि से पड़ा हुआ है जिसे स्थानीय भाषा में वन्न-इरी-कल अर्थात आकाश से गिरा पत्थर कहा जाता है। मान्यता है कि यह भगवान श्रीकृष्ण के मक्खन चाने के पात्र का एक टुकड़ा है। जो पात्र से टूटने के बाद यहां जम गया है। यह पत्थर विज्ञान के लिए नाक का सवाल है तो श्रीकृष्ण भक्तों के लिए सदियों से आस्था का केंद्र बना हुआ है।


5 मीटर ऊँचा और 4 मीटर चौड़ा ये विशालकाय पत्थर लगभग 2000 कुंटल भार वाला है। इसका आश्चर्यजनक पहलू ये है कि यह मात्र 4 फुट के आधार पर एक तीव्र ढलान पर 45 अंश के कोण पर टिका है और देखने में ये प्रतीत होता है कि यह अब लुढ़का..अब लुढ़का या फिर और यदि इसे दो चार लोग मिलकर हल्का सा धक्का भी दें तो ढलान के एकदम मुहाने पर होने से ये लुढ़क कर नीचे खड्ड में चला जायेगा।

आखों देखी @ रानीपोखरी: सीएम धामी पहुंचे रानीपोखरी का क्षतिग्रस्त पुल देखने, एक सप्ताह में वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई


किंतु यह सिर्फ आँखों का भ्रम है,इस पत्थर को दो चार लोग तो दूर कई हाथी और भूकम्प सुनामी तक हिला नहीं सकते। इसे लुढ़काने की दो असफल कोशिशें हो चुकी हैं जो कि इतिहास में दर्ज हैं।
पहली बार सातवीं सदी में पह्लव राजा नरसिम्हन ने इसे खिसकाने की भरपूर कोशिश की थी और दूसरी बार सन 1908 में एक अंग्रेज अफसर आर्थर हैवलॉक ने 7 हाथियों से धक्का दिलवाया था,हाथी थक कर चूर हो गए ये पत्थर को न खिसकना और ना ही वो खिसका।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

ब्रेकिंग कोरोना @ उत्तराखंड : कोरोना ने ली संक्रमित की जान, परिजन हुए किनारे तो एसडीआरएफ ने किया बुजुर्ग का अंतिम संस्कार


लोगों की मान्यता है कि ये भगवान श्रीकृष्ण के मक्खन खाने वाले पात्र का एक टुकड़ा है,जोकि वास्तव में टूटा हुआ प्रतीत होता है मानो किसी ने आधा टुकड़ा तोड़कर के यहाँ पर रख दिया हो।
वैज्ञानिकों ने इस रहस्यमयी पत्थर के सदियों से टिके होने के पीछे के कारण खोजने की बहुत कोशिश की,अनेक तर्क दिए कि यहाँ पर कम गुरुत्व बल और अधिक चुम्बकीय शक्ति के कारण ये टिका है लेकिन जब वैज्ञानिकों से ये पूछा गया कि इस पर 7 हाथियों के द्वारा हजारों किलोग्राम/प्रति सेकेंड का बाह्य बल लगाया गया तब भी ये टस से मस न हुआ,क्यों? विज्ञान के पास इसका उत्तर नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

ब्रेकिंग अपडेट @ पिथौरागढ़ : तीन बच्चियों के अलावा दो और शव मिले— ग्रामीण, क्षेत्र में बिजली पानी और संचार सेवाएं ठप, सैटेलाइट फोन से मुख्यालय के संपर्क में एएडीआरएफ, रेस्क्यू आपरेशन तेज


यह पत्थर भगवान श्रीकृष्ण के प्रति लोगों की आस्था का केंद्र है,एक अद्भुत चीज है, रहस्य है और भौतिक विज्ञान के ज्ञात नियमो को धता बताने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *